logo-image

IND vs WI: टी20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने केएल राहुल, देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने यहां हैदराबाद में अपने टी20 करियर में 1000 रन भी पूरे कर लिए. राहुल को यहां हैदराबाद में अपने 1000 अंतरराष्ट्रीय टी20 रन पूरे करने के लिए 26 रनों की जरूरत थी.

Updated on: 06 Dec 2019, 11:20 PM

नई दिल्ली:

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. टी20 में टीम इंडिया के लिए रन चेज के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया था और यहां हैदराबाद में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें- IND vs WI: टीम इंडिया ने हासिल किया अपना सबसे बड़ा टी20 लक्ष्य, विराट ने खेली सर्वश्रेष्ठ पारी

इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे, जिसे टीम इंडिया ने 8 गेंदें बाकी रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की इस शानदार जीत में कप्तान विराट कोहली का जबरदस्त योगदान रहा, वे 50 गेंदों में 94 रन बनाकर नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें- शिखर धवन को लेकर इस दिग्गज ने दिया कड़ा बयान, बोले- गब्बर को भूलकर इस खिलाड़ी को मिले मौका

ये विराट के टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. विराट ने अपनी पारी में 6 छक्के और 6 चौके लगाए. विराट कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी जबरदस्त बैटिंग की, उन्होंने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी20 करियर का 7वां अर्धशतक जड़ा. राहुल ने 40 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 4 छक्के और 5 चौके भी शामिल रहे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, बोले- धोनी की बराबरी करने में लगेंगे 15 साल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने यहां हैदराबाद में अपने टी20 करियर में 1000 रन भी पूरे कर लिए. राहुल को यहां हैदराबाद में अपने 1000 अंतरराष्ट्रीय टी20 रन पूरे करने के लिए 26 रनों की जरूरत थी. राहुल ने 1000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए 29 पारियां खेलीं, जिसे उन्होंने भारतीय पारी के 6ठें ओवर में हासिल कर लिया. इसके साथ केएल राहुल टी20 क्रिकेट में ये मुकाम हासिल करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs WI, 1st T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, भारत को मिली ऐतिहासिक जीत

केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ऐरॉन फिंच के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के मामले में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम सबसे ऊपर हैं. बाबर ने 1000 रन पूरे करने के लिए 26 पारियां खेली थीं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं, उन्होंने 27 पारियों में अपने 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे.