logo-image

IND vs WI: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत-वेस्टइंडीज का पहला टी20 मैच LIVE

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाला पहला टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है.

Updated on: 06 Dec 2019, 05:29 PM

नई दिल्ली:

INDIA vs WEST INDIES 1st T20 LIVE From Hyderabad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां एक ओर भारतीय टीम मौजूदा प्रदर्शन के लिहाज से वेस्टइंडीज की तुलना में काफी मजबूत दिख रही है. वहीं आंकड़ों की मानें तो वेस्टइंडीज का पलड़ा भारत पर भारी दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- IND vs BAN, Dream 11: वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर लग रहा है बड़ा दांव, बल्लेबाजों में विराट टॉपम-टॉप

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला T20 मैच साल 2009 में खेला गया था. इन दस सालों में दोनों टीमों ने अलग-अलग जगह पर कुल 14 T20 मैच खेले हैं, जिसमें से आठ मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. जबकि पांच मैचों में वेस्‍टइंडीज ने भारत को हराने में कामयाबी हासिल की है. इसके अलावा वेस्टइंडीज मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन भी है.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर: कमिश्नर का बयान, आरोपी आरिफ और चिंताकुटा ने हथियार छीन की थी फायरिंग

यदि आपके पास भारत-वेस्टइंडीज मैच के लाइव टेलीकास्ट की जानकारी नहीं है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. यहां हम आपको यही जानकारी देने जा रहे हैं कि आप ये मैच कहां, कब और कैसे देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आदि मानव भी करते थे कंडोम का इस्तेमाल? रबर से पहले इन चीजों से बनाया जाता था निरोध

कहां देखें मैच-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाला पहला टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा आप हॉटस्टार पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट https://www.newsnationtv.com/sports पर जाकर लाइव क्रिकेट स्कोर के साथ-साथ लाइव ब्लॉग भी देख सकते हैं.

कब शुरू होगा मैच-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाला पहला टी20 मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा. टॉस होने के आधे घंटे बाद शाम 7 बजे मैच शुरू हो जाएगा.

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

ये भी पढ़ें- अर्जुन पुरस्कार विजेता के घर तीसरी बार हुई चोरी, 7 महीनों में 2 कार और 1 स्मार्टफोन उड़ा ले गए चोर


वेस्टइंडीज टीम: किरॉन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन ऐलेन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, खारी पीएरे, दिनेश रामदीन, शेरफेन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श जूनियर और केसरिक विलियम्स.