logo-image

IND VS SL : भारत ने श्रीलंका को 78 रनों से दी मात, सीरीज पर 2-0 से कब्‍जा

भारत ने तीसरे और अंतिम T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को श्रीलंका को 78 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती. भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 201 रन बनाए

Updated on: 10 Jan 2020, 10:21 PM

नई दिल्‍ली:

IND vs SL 3rd T20i : भारत ने तीसरे और अंतिम T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को श्रीलंका को 78 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती. भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 201 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 15.5 ओवर में 123 रन पर आउट हो गई. 

इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने लोकेश राहुल (54) और शिखर धवन (52) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 97 रनों की साझेदारी के बाद अंतिम समय में मनीष पांडेय (नाबाद 31) और शार्दूल ठाकुर (नाबाद 22) की तूफानी पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 201 रन बनाए. भारत का पहला विकेट धवन के रूप में 97 रनों पर गिरा. धवन ने 36 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद कप्तान ने पहली बार इस सीरीज में अंतिम एकादश में शामिल किए गए संजू सैमसन को बल्लेबाजी के लिए भेजा. सैमसन ने आते ही छक्के के साथ उद्घाटन किया लेकिन दो गेंदों का सामना करने के बाद वह छह रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद राहुल का विकेट गिरा. राहुल ने 36 गेदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया. राहुल का विकेट 118 के कुल योग प गिरा. इसके बाद आए श्रेयश अय्यर भी अधिक देर विकेट पर नहीं टिक सके और दो गेंदों का सामना कर एक चौका लगाने के बाद 122 के कुल योग पर आउट हुए. धवन, राहुल और अय्यर के विकेट लक्षन संदाकन ने लिए जबकि सैमसन को वानिंदू हासारांगा ने आउट किया. कप्तान विराट कोहली (26) ने मनीष पांडेय के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया लेकिन 164 के कुल योग पर कोहली रन आउट हो गए. कोहली ने 17 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया. उनका विकेट 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा और अगली ही गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर (0) भी चलते बने. इसके बाद पांडेय और शार्दूल ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. इन दोनों ने 14 गेंदों पर 37 रन जोड़े. पांडेय 18 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाकर नाबाद लौटे जबकि शार्दूल ने आठ गेंदों की तूफानी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए. श्रीलंका की ओर से संदाकन और वानिंदू के अलावा लाहिरू कुमारा को एक सफलता मिली.