logo-image

IND vs NZ : बिना शतक लगाए विराट कोहली तोड़ देंगे एमएस धोनी का रिकार्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ईडन पार्क पर मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Updated on: 24 Jan 2020, 01:34 PM

नई दिल्‍ली:

India vs New Zealand 1st T20 match : भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ईडन पार्क पर मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक 11 टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने आठ और भारत ने तीन मैच जीते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड ने अपने घर में खेले गए अब तक पांच मैचों में चार बार भारत को शिकस्त दी है. एक मैच दोनों टीमों के बीच रद भी हो चुका है. यानी अब भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. इसके बाद भारतीय टीम बल्‍लेबाजी करेगी. टीम इंडिया जब बल्‍लेबाजी के लिए उतरेगी तो कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक रिकार्ड अपने नाम करना चाहेंगे. यह रिकार्ड ऐसा है, जिसमें शतक लगाए बगैर विराट इस रिकार्ड तो तोड़ सकते हैं. यह रिकार्ड भी किसी और का नहीं, बल्‍कि टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का होगा. 

यह भी पढ़ें ः T20 से पहले आई बुरी खबर, न्‍यूजीलैंड ने भारत को 29 रन से हराया

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली अब तक T20 में बतौर कप्‍तान कुल मिलाकर 1032 रन बना चुके हैं. इस मामले में पहले नंबर पर एमएस धोनी हैं. धोनी के नाम पर कुल 1112 रन हैं. यानी विराट कोहली धोनी से महज 80 रन दूर हैं. अगर विराट कोहली 80 रन बना लेते हैं तो T20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हो जाएंगे. वहीं विरोधी टीम के कपतान केन विलियमसन ने भी अब T20 में 1083 रन बनाए हैं. इस तरह से केन विलियमसन एमएस धोनी से मात्र 29 रन ही पीछे हैं. वैसे इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस हैं, जिनके नाम 1273 रन हैं. विराट कोहली को अभी इस रिकार्ड तक पहुंचने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी होगी.
उधर एक और रिकार्ड तोड़ने के मुहाने पर विराट कोहली खड़े हैं. वे कप्‍तान के रूप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के मारने का रिकार्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. इसके लिए विराट को सिर्फ एक ही छक्‍का लगाने की जरूरत है. विराट कोहली T20 में अब तक 49 छक्‍के लगाए हैं, वहीं पहले नंबर पर बतौर कप्‍तान छक्‍के लगाने के मामले में इंग्‍लैंड के इयॉन मॉर्गन का नाम आता है. उन्‍होंने 62 छक्‍के लगाए हैं. इसके अलावा दुनिया का कोई भी कप्‍तान अभी तक 50 छक्‍के नहीं लगा पाया है. अगर विराट कोहली एक और छक्‍का मार देते हैं तो वे छक्‍कों का अर्धशतक पूरा करने वाले कप्‍तान हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें ः IND VS NZ 1st T20i LIVE : रविंद्र जडेजा ने चटकाया विकेट, न्‍यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, स्‍कोर 117/3

ये रही आज की टीमें
भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनेर, हामिश बेनेटे