logo-image

Ind vs Eng 5th test : जेम्स एंडरसन ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, यहां की ग्लेन मैकग्रा की बराबरी

पांचवें टेस्ट मैच से पहले एंडरसन ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर कुल 559 विकेट लिए थे।

Updated on: 10 Sep 2018, 11:14 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 563 विकेट हासिल करते हुए आस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा की बराबरी कर ली है। भारत के खिलाफ यहां ओवल मैदान पर जारी पांचवें टेस्ट मैच की चौथी पारी में सोमवार को दो विकेट लेने के साथ ही उन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित किया। एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में मैकग्रा के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

पांचवें टेस्ट मैच से पहले एंडरसन ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर कुल 559 विकेट लिए थे। मैच की दूसरी और चौथी पारी में दो-दो विकेट लेकर वह मैकग्रा के बराबर आ गए।

और पढ़ें:  T-10 लीग से क्रिकेट को होगा ये फायदा, शेन वॉटसन ने किया दावा !

अपनी स्विंग से दुनिया भर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने वाले एंडरसन यह रिकॉर्ड बनाने के लिए कुल 143 मैच खेले, जबकि अपनी सटीक लाइन एवं लैंथ के लिए प्रसिद्ध मैकग्रा ने केवल 124 मैचों में भी इतने विकेट लिए थे। 

और पढ़ें: Ind vs Eng 5th test : अपने आखिरी मैच में शतक जड़ एलिस्टर कुक ने रचा इतिहास, बनाए ये रिकॉर्ड

मैकग्रा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में खेला था।