logo-image

IND vs AUS: चोटिल सीन एबॉट की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए डी आर्ची शॉर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 14 से 19 जनवरी के बीच खेली जाएगी.

Updated on: 30 Dec 2019, 03:23 PM

मेलबर्न:

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ अगले महीने होने वाले दौरे के लिए पेसर सीन एबॉट के स्थान पर डी आर्ची शॉर्ट को वनडे टीम में शामिल किया है. एबॉट साइड स्ट्रेन के कारण चार सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे. एबॉट को बिग बैश लीग मुकाबले के दौरान चोट लगी थी.

ये भी पढ़ें- पुरुष मुक्केबाजी ट्रायल्स: विकास कृष्ण यादव ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए भारतीय टीम में

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 14 से 19 जनवरी के बीच खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपनी आक्रमण पंक्ति में पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और केन रिचडर्सन को शामिल किया है.

ये भी पढ़ें- भारतीय हॉकी के लिए शानदार रहा साल 2019, जगाई उम्मीदों की नई किरण

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचडर्सन, डी आर्ची शार्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा.