logo-image

Ind Vs Aus 5th ODI : आखिरी वनडे में 'विराट' रिकॉर्ड के करीब हैं कोहली

रिकॉर्ड मशीन विराट कोहली अपने करियर के हर मैच के साथ नए कीर्तिमान रचते नजर आ रहे हैं.

Updated on: 13 Mar 2019, 07:34 AM

नई दिल्‍ली:

Ind Vs Aus 5th ODI : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली आज कल बेहतरीन फर्म में हैं. रिकॉर्ड मशीन विराट कोहली अपने करियर के हर मैच के साथ नए कीर्तिमान रचते नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भी उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 4 मैच में 2 शतक जड़ दिए हैं. अब इस सीरीज के पांचवे वनडे में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के करीब आ गए हैं. बुधवार को होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे में वह 11,000 रन पूरे कर सकते हैं.



इस सीरीज में वह अपने वनडे करियर का 40वां और 41वां शतक भी पूरा कर लिया. इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं. अगर कोहली का प्रदरर्शन ऐसे ही जारी रहा तो वह साल के अंत तक सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. वह 50 वनडे शतक का आंकड़ा भी छू सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः के एल राहुल और कुलदीप यादव ICC टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 में

विराट कोहली वह वनडे क्रिकेट में 11 हज़ार वनडे रन के आंकड़े के काफी पास आ गए हैं. उनके नाम फ़िलहाल 10823 रन हैं, और वह इस मुकाम से सिर्फ 177 रन दूर हैं. इसके साथ ही वह सबसे तेज 11 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड भी जरुर तोड़ देंगे.



सचिन ने इसके लिए सबसे कम 276 पारियां खेली थी, जबकि विराट ने अब तक मात्र 218 पारियां खेली हैं. अगर पांचवे वनडे में नहीं यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए तो उन्‍हें विश्व कप तक इंतजार करना पड़ सकता है.



सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट इस समय 10वें नंबर पर हैं. वह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को पीछे छोड़कर टॉप-10 में शामिल हुए थे.