logo-image

World Cup: सुपर ओवर से पहले जोफ्रा आर्चर से जानें क्या बोले बेन स्टोक्स

तीन साल पहले कोलकाता में हुए टी-20 विश्व कप (World Cup) के फाइनल में स्टोक्स को आखिरी ओवर में कार्लोस ब्राथवेट ने चार छक्के मारे थे और उनकी टीम को खिताब गंवाना पड़ा था.

Updated on: 16 Jul 2019, 02:49 PM

नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विश्व कप (World Cup) फाइनल में सुपर ओवर करने से पहले जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) बिल्कुल भी दबाव में नजर नहीं आए और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें बेन स्टोक्स (Ben Stoakes) ने सलाह दी थी. तीन साल पहले कोलकाता में हुए टी-20 विश्व कप (World Cup) के फाइनल में बेन स्टोक्स (Ben Stoakes) को आखिरी ओवर में कार्लोस ब्राथवेट ने चार छक्के मारे थे और उनकी टीम को खिताब गंवाना पड़ा था. शायदा इसलिए उन्होंने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) से बात की.

आईसीसी (ICC) ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के हवाले से बताया, 'मैं सबसे पहले मोर्गन के पास गया. मुझे पता था कि मैं क्या करने जा रहा हूं. लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि वे मुझसे क्या चाहते हैं. मैं समझता हूं कि छक्का लगने तक सबकुछ सही जा रहा था और फिर बेन स्टोक्स (Ben Stoakes) ने मुझे ओवर डालने से पहले ही कहा था कि जीत मिले या हार, आज का मैच तुम्हें परिभाषित नहीं करता है. सभी को तुम पर भरोसा है.'

और पढ़ें: इंग्‍लैंड की जीत के बाद ICC पर बरसे रोहित शर्मा, युवराज सिंह समेत कई दिग्‍गज

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने कहा, 'कोलकाता में जो कुछ हुआ था, उसकी वजह से शायद वह मुझसे बात करने आए. शायद उन्होंने भी वही महसूस किया हेगा, लेकिन वह मैच हार गए थे. अगर आज हम हार गए होते तो मुझे पता नहीं कि मैं कल क्या करता. अगर हम हार जाते तो अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप (World Cup) में हमारे पास एक और मौका होता.'

उन्होंने बताया कि ओवर डालने से पहले जोए रूट ने भी उनसे बात की.

और पढ़ें: इंग्‍लैंड के कप्‍तान मोर्गन और न्‍यूजीलैंड के विलियम्सन इस बाउंड्री नियम से खुश नहीं

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने कहा, 'रूट मेरे पास आए और कुछ प्रेरणादायक शब्द कहे. मैं जानता था कि अगर हम हार गए तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी. मैं खुश हूं कि साथियों ने मुझपर भरोसा दिखाया. छक्का खाने के बाद भी कप्तान ने मुझपर भरोसा दिखाया. कई कप्तानों के हाथ सिर पर चले जाते, लेकिन वह बहुत शांत थे और उन्होंने चीजों को समझा.'