logo-image

World Cup: ICC नियमों पर बरसे चेतेश्वर पुजारा, कहा- न्यूजीलैंड के साथ हुआ गलत

मैच के नतीजे के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया लेकिन सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने समान 15-15 रन बनाए जिसके बाद मेजबान इंग्लैंड (England) को मैच में अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विश्व चैंपियन घोषित किया गया.

Updated on: 16 Jul 2019, 02:50 PM

नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) के बीच रविवार को हुए विश्व कप फाइनल को ‘वर्षों तक याद रखा जाने वाला’ मुकाबला बताते हुए भारत के स्टार बल्लेबाज  चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने कहा कि उनका मानना है कि दोनों टीमों को ट्राफी दी जानी चाहिए थी और आईसीसी (ICC) को अपने कुछ नियमों पर विचार करना चाहिए. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने विश्व कप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 241 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड (England) की टीम भी 50 ओवर में 241 रन पर आउट हो गए और मैच टाई हो गया.

मैच के नतीजे के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया लेकिन सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने समान 15-15 रन बनाए जिसके बाद मेजबान इंग्लैंड (England) को मैच में अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विश्व चैंपियन घोषित किया गया.

और पढ़ें: World Cup: कभी थे ‘खलनायक’ पर विश्व कप की जीत ने बेन स्टोक्स को बना दिया महानायक

बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड (England) को विश्व चैंपियन बनाए जाने की नियम पर हालांकि क्रिकेट जगत के कई धुरंधरों ने सवाल उठाए हैं और उनमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) भी शामिल हैं.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने यहां इंडियन आयल के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि कोई टीम हारी है. मुकाबला टाई था और मुझे लगता है कि दोनों टीमों को ट्राफी दी जानी चाहिए थी. लेकिन फैसला आईसीसी (ICC) को करना होगा और उन्हें नियमों को लेकर सोच-विचार करना होगा.'

भारत के मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने कहा, 'इससे पहले विश्व कप फाइनल में कभी इस तरह की चीज नहीं हुई. मुझे नियमों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है और अब भी काफी चीजें सीख रहा हूं.'

और पढ़ें: World Cup: अंपायर की इस बड़ी गलती से जीता इंग्लैंड, ओवर थ्रो पर 6 नहीं 5 मिलने चाहिए थे रन

न्यूजीलैंड (New Zealand) के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने कहा, 'न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम के साथ थोड़ा गलत हुआ, वे इतना अच्छा खेले. कुल मिलाकर हालांकि यह क्रिकेट का काफी अच्छा मुकाबला रहा और इसी चीज के लिए इस मैच को वर्षों तक याद रखा जाएगा.'

उन्होंने कहा, 'आईसीसी (ICC) को इस (नियमों पर) पर गौर करना होगा और उम्मीद करता हूं कि वे ऐसा करेंगे. ऐसा अकसर नहीं होता कि मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई हो जाए. उम्मीद करता हूं कि आईसीसी (ICC) इस पर गौर करेगी.'