logo-image

INDvsNZ Womens World T20: भारत ने न्यूजीलैंड को 34 रनों से हराया, हरमनप्रीत का तूफानी शतक

वेस्टइंडीज में महिला विश्व कप टी-20 के पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

Updated on: 09 Nov 2018, 11:49 PM

नई दिल्ली:

कप्तान हरमनप्रीत कौर (103) के तूफानी शतक और जेमिमाह रॉड्रिगेज (59) के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से भारत ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर बना लिया. भारत ने यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने एक समय 40 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन, इसके बाद हरमनप्रीत और रॉड्रिगेज ने चौथे विकेट के लिए 134 रन की शानदार साझेदारी कर भारतीय टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन तक पहुंचा दिया.

कप्तान हरमनप्रीत ने पहले 50 रन 33 गेंदों में और अगले 50 रन मात्र 16 गेंदों में ही जड़ डाला. उन्होंने 51 गेंदों पर अपनी इस तूफानी पारी के दौरान सात चौके और आठ छक्के उड़ाए. हरमनप्रीत का यह पहला टी-20 शतक है.

उनके अलावा रॉड्रिगेज ने 45 गेंदों पर सात चौके लगाए. रॉड्रिगेज का यह चौथा अर्धशतक है. तानिया भाटिया ने नौ, स्मृति मंधाना ने दो, डायलन हेमलता ने 15 और वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद दो रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से लीह ताहुहु ने दो और जैस वाटकिन, लीह कास्पेरेक तथा सोफी डेवाइन ने एक-एक विकेट चटकाए.

calenderIcon 23:48 (IST)
shareIcon

भारत ने 34 रनों से पहला मुकाबला जीत लिया, न्यूजीलैंड की पारी खत्म, 20 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 160/9 

calenderIcon 23:36 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा, 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 151/7, एक ओवर में 44 रनों की जरूरत

calenderIcon 23:35 (IST)
shareIcon

18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 137/6

calenderIcon 23:20 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 119/6

calenderIcon 23:19 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा, हेमलता को तीसरी सफलता, 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 111/6


 

calenderIcon 23:14 (IST)
shareIcon

14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 103/5

calenderIcon 23:14 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा, बेट्स 67 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुईं

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, हेमलता की झोली में दूसरी सफलता, 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 96/4

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 90/3

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

बेट्स का अर्द्धशतक पूरा, 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 81/3

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

पूनम यादव ने दिखाया कमाल, एक ही ओवर में झटके दो महत्वपूर्ण विकेट, 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 74/3

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 70/1

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, एना पीटरसन 14 रन बनाकर आउट, 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 54/1

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 40/0

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 22/0

calenderIcon 22:42 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड की पारी शुरू, एक ओवर के बाद टीम का स्कोर- 11/0

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

103 रन बनाकर आउट हुईं हरमनप्रीत, भारत ने न्यूजीलैंड को 195 रनों का लक्ष्य, 20 ओवर के बाद स्कोर- 194/5

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

हरमनप्रीत के बल्ले से हुई आतिशी, जमाया शानदार शतक, टी20 का पहला शतक



calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

हरमनप्रीत के बल्ले से फिर लगातार दो छक्के, 97 पर पहुंची कौर, 19 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 187/4

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

भारत का चौथा विकेट गिरा, जेमिमा रॉड्रिग्स 59 रन बनाकर आउट

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

हरमनप्रीत शतक के करीब, 18 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 172/3

calenderIcon 21:53 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 155/3

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी, 16 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 140/3

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 124/3

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

हरमनप्रीत की धुंधाधार पारी, ओवर में दो छक्के और एक चौका, भारत 100 के पार, 14 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 116/3

calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 98/3

calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

ओवर में दो चौके आए, 12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 91/3

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 81/3

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

हरमनप्रीत ने लगाया शानदार दो छक्का, ओवर से आए कुल 16 रन, 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 76/3

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 60/3

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

भारत के 50 रन पूरे, 8 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 52/3

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के लिए आई, 6 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 41/3

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

भारत को तीसरा झटका, दयालान हेमलता 15 रन बनाकर आउट हुई

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

हेमलता की शानदार बल्लेबाजी, लगाए दो लगातार चौके, 5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 37/2

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

दयालान हेमलता बल्लेबाजी के लिए आई, भारत के लिए आज पहला टी20 मैच खेलने उतरी हैं



calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 24/2

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

भारत को लगा दूसरा झटका, स्मृति मंधाना भी आउट

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 17/1

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

जेमिमा रॉड्रिग्स बल्लेबाजी के लिए आई, 2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 14/1

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

भारत का पहला विकेट गिरा, तान्या भाटिया 9 रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

तान्या भाटिया और स्मृति मंधाना बल्लेबाजी के लिए आए, एक ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 9/0

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला