logo-image

ICC Women T20 World Cup Final: भारत को 85 रनों से रौंदकर 5वीं बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया

ICC Women T20 World Cup 2020 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के MCG ग्राउंड में खेला जा रहा है.

Updated on: 29 Mar 2022, 12:24 PM

नई दिल्ली:

ICC Women T20 World Cup 2020 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के MCG ग्राउंड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने जहां 4 बार ये खिताब अपने नाम किया है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम पहली बार महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी एक भी मैच नहीं हारी है. भारत ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी.

ICC Women T20 World Cup Final के लिए भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग 11 इस प्रकार है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरीं ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज. एलिसा हेली और बेथ मूनी करेंगी पारी की शुरुआत.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल मुकाबले में 85 रनों से हराकर ICC Women T20 World Cup 2020 का खिताब जीत लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच मेलबर्न के MCG ग्राउंड में खेला जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन बनाकर ढेर हो गई.

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

अभी तक खेले गए कुल 7 महिला टी20 विश्व कप में 5 खिताब अकेले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा जेस जोनासन ने 3 विकेट अपने नाम किए.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया को पूनम यादव के रूप में 10वां झटका लगा, उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाए थे.

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

185 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रनों पर ही ढेर हो गई.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराकर 5वीं बार जीता विश्व कप.

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

राधा यादव का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं राजेश्वरी गायकवाड़.

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

भारत का 9वां विकेट गिरा, राधा यादव 1 रन बनाकर आउट.

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

ऋचा घोष का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं पूनम यादव.

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

भारत का 8वां विकेट गिरा, ऋचा घोष 18 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

शिखा पांडेय का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आई हैं राधा यादव.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

भारत का 7वां विकेट गिरा, शिखा पांडेय सिर्फ 1 रन बनाकर आउट.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

दीप्ति शर्मा का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं ऋचा घोष.

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

भारत का 6ठां विकेट गिरा, दीप्ति शर्मा 33 रन बनाकर आउट.

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गईं तानिया भाटिया की जगह ऋचा घोष कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

वेदा कृष्णमूर्ति का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं ऋचा घोष.

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

भारत का 5वां विकेट गिरा, वेदा कृष्णमूर्ति 19 रन बनाकर आउट.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 51/4.


दीप्ति शर्मा- 13


वेदा कृष्णमूर्ति- 14

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं वेदा कृष्णमूर्ति.

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

भारत का चौथा विकेट गिरा, कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट.

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

स्मृति मंधाना का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं दीप्ति शर्मा.

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

भारत का तीसरा विकेट गिरा, स्मृति मंधाना 11 रन बनाकर आउट. 

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

जेमिमाह रोड्रिग्स का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं कप्तान हरमनप्रीत कौर.

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, जेमिमाह रोड्रिग्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं.

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

तानिया भाटिया के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं जेमिमाह रोड्रिग्स.

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

चोटिल होने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गईं तानिया भाटिया.

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

शेफाली वर्मा का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं तानिया भाटिया.

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

पहले ही ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा, शेफाली वर्मा 2 रन बनाकर आउट. मेगन शूट ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट कराएंगी पहला ओवर.

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की सलामी जोड़ी. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना करेंगी पारी की शुरुआत.

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी 78 रन बनाकर नॉटआउट वापस लौटीं.



calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

शिखा पांडेय के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड.



calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 184 रन.

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 185 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

रेचेल हैंस का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं निकोला कैरे.

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, रेचेल हैंस 4 रन बनाकर आउट. पूनम यादव को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

ऐशले गार्डनर का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं रेचेल हैंस.

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, ऐशले गार्डनर 2 रन बनाकर आउट. दीप्ति शर्मा को एक ही ओवर में मिले दो विकेट.

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

मेग लैनिंग का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं ऐशले गार्डनर.

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, कप्तान मेग लैनिंग 15 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट. दीप्ति शर्मा को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

15.2 ओवर में 150 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर. भारत के लिए मुसीबतें बढ़नी शुरू.

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 142/1.


बेथ मूनी- 50


मेग लैनिंग- 14

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 41 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक.

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

एलिसा हेली का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं कप्तान मेग लैनिंग.

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, 39 गेंदों पर 75 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुईं एलिसा हेली. राधा यादव ने भारत को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

शिखा पांडेय की खराब गेंदबाजी, अपने तीसरे ओवर में 3 छक्कों और 1 चौके सहित खर्च किए कुल 23 रन.

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

एलिसा हेली की तूफानी बल्लेबाजी, शिखा पांडेय के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक.

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 91/0.


एलिसा हेली- 57


बेथ मूनी- 32

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हेली ने जड़ा 12वां अर्धशतक.

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

6.1 ओवर के बाद बिना नुकसान 50 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर.

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 47/0.


एलिसा हेली- 29


बेथ मूनी- 18

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

एलिसा हेली के बाद अब बेथ मूनी को 8 रन के निजी स्कोर पर मिला जीवनदान. राजेश्वरी गायकवाड़ ने अपनी ही गेंद पर छोड़ा कैच.

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत, पहले ओवर में 3 चौकों समेत बटोरे कुल 14 रन.

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

एलिसा हेली को 9 रन के स्कोर पर मिला बड़ा जीवनदान, पहले ही ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंद पर शेफाली वर्मा ने छोड़ा आसान कैच.

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त शुरुआत, एलिसा हेली ने चौके के साथ किया दीप्ति शर्मा का स्वागत.

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

भारत के लिए दीप्ति शर्मा करेंगी गेंदबाजी की शुरुआत, सामने क्रीज पर हैं एलिसा हेली.

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरीं ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज. एलिसा हेली और बेथ मूनी करेंगी पारी की शुरुआत.

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

ICC Women T20 World Cup Final के लिए भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग 11 इस प्रकार है.





calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

ICC Women T20 World Cup Final के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का प्लेइंग 11 इस प्रकार है.



calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

ICC Women T20 World Cup 2020 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के MCG ग्राउंड में खेला जा रहा है.

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है.