logo-image

ICC ODI Rankings: विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने किया टॉप, जानें कौन किस नंबर पर

आईसीसी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट कमेटी (ICC) (International Cricket Council) की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट की रैंकिंग (ICC odi ranking) जारी कर दी गई है. इस बार भी रैंकिंग में टॉप पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्‍जा बरकरार है.

Updated on: 04 Oct 2019, 08:58 AM

नई दिल्‍ली:

आईसीसी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट कमेटी (ICC) (International Cricket Council) की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट की रैंकिंग (ICC odi ranking) जारी कर दी गई है. इस बार भी रैंकिंग में टॉप पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्‍जा बरकरार है. बल्‍लेबाजों की सूची में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (virat kohli) ने टॉप किया है, वहीं रोहित शर्मा (rohit sharma)दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. गेंदबाजों की रैंकिग में फिर से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah)पहले नंबर पर हैं. इस तरह से टॉप पर भारतीय टीम का ही कब्‍जा है. 

यह भी पढ़ें ः टीम से बाहर होकर अब यह कर रहे हैं ऋषभ पंत, जानिए किनकी शरण में गए

आईसीसी की ओर से गुरुवार को एक दिवसीय मैचों की रैंकिंग जारी की गई है. इस सूची में सबसे ज्‍यादा अंक लेकर कप्‍तान विराट कोहली (virat kohli)नंबर वन हैं. उनके 895 अंक है. इसके बाद रोहित शर्मा (rohit sharma)का नंबर है. उनके 863 अंक हैं. लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले पाकिस्‍तान के बाबर आजम तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. उनके 834 अंक हैं. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के टेस्‍ट कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसिस हैं, उनके 820 अंक हैं. 817 अंकों के साथ न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज रॉस टेलर पांचवें नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : विराट कोहली और रोहित शर्मा में विवाद को हवा देने वालों को करारा जवाब, भरोसा न हो तो इसे देखें

एक दिवसीय मैचों में गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय तेज गेंदबाज यार्कर किंग इसमें टॉप पर हैं. उनके 797 अंक हो गए हैं. दूसरे नंबर पर टेंट बोल्‍ट हैं. उनके 740 अंक हैं. तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रवाडा हैं. उनके 694 अंक हैं. 693 अंकों के साथ पैट कमिंस चौथे नंबर पर हैं. इसके बाद मुजीब उर रहमान का नाम है. 681 अंकों के साथ वे पांचवे नंबर पर कब्‍जा जमाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने खेली ऐसी पारी, छक्‍कों का ही बन गया विश्‍व कीर्तिमान

उधर टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो विश्‍व कप विजेता इंगलैंड पहले नंबर पर है. उसकी रेटिंग 125 है. इसके बाद भारत का नंबर है. भारत के 122 रेटिंग है, इसके साथ ही भारत दूसरे पायदान पर है. तीसरे नंबर पर न्‍यूजीलैंड की टीम काबिज है. उसकी 112 रेटिंग है. चौथे नंबर पर आस्‍ट्रेलियाई टीम हैं, उसकी रेटिंग 111 है. 110 की रेटिंग के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम पांचवें नंबर पर है.