logo-image

World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ यह खिलाड़ी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने बुधवार को बताया कि जोस हेजलवुड की अनदेखी करते हुए केन रिचर्डसन (Kane Richardson) को झाए रिचर्डसन (Jhye Richardson) के स्थान पर टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है.

Updated on: 08 May 2019, 03:40 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन (Jhye Richardson) चोटिल होने के कारण 30 मई से इंग्लैंड (England) एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप (World Cup) से बाहर हो गए हैं. झाए रिचर्डसन (Jhye Richardson) कंधे की चोट से अभी भी उबर नहीं पाए हैं, यह चोट उन्हें मार्च में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सीरीज के दौरान लगी थी लेकिन उन्हें इस महीने के अंत में इंग्लैंड (England) में शुरू होने वाले विश्व कप (World Cup) के लिये टीम में शामिल किया गया था. लेकिन हाल की जांच से पता चला कि वह समय पर ठीक नहीं हो पायेंगे.

उन्होंने भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में कुल सात विकेट चटकाए थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने बुधवार को बताया कि जोस हेजलवुड की अनदेखी करते हुए केन रिचर्डसन (Kane Richardson) को झाए रिचर्डसन (Jhye Richardson) के स्थान पर टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है.

और पढ़ें: IPL 12: मुंबई इंडियंस से मैच गंवाने के बाद इन लोगों पर जमकर बरसे धोनी, मैच के बाद दिया ये बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने कहा, 'नेट में गेंदबाजी और निरीक्षण करने के बाद यह साफ है कि झाए रिचर्डसन (Jhye Richardson) की स्थिति उतनी तेजी से बेहतर नहीं हो रही जितनी तेजी से होनी चाहिए थी इसलिए चयनकर्ताओं से बात करने के बाद हमने उन्हें टीम से बाहर करने का निर्णय लिया है.'

टीम के फिजियो डेविड बीकले ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से टीम और झाए रिचर्डसन (Jhye Richardson) के लिये बहुत निराशाजनक खबर है जो अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के दौरान शानदार रहे.’

बीकले ने कहा, 'झाए रिचर्डसन (Jhye Richardson) अपनी चोट से उबरने की कोशिश जारी रखेंगे और आने वाले हफ्तों में गेंदबाजी फिर से शुरू करेंगे. इस स्तर पर हम अभी भी आशान्वित हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया (Australia)-ए के इंग्लैंड (England) दौरे के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.'

और पढ़ें: IPL 12, DC vs SRH: एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली से भिड़ेगा हैदराबाद, हारने वाली टीम होगी बाहर 

विश्व कप (World Cup) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ एक जून को ब्रिस्टल में होगा.

ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप (World Cup) टीम इस प्रकार है: आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरे, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, नाथन कूल्टर नाइल, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन लियोन, एडम जाम्पा.