logo-image

गौतम गंभीर ने बताया आखिर क्या है भारत की World Cup टीम में कमी, कही यह बड़ी बात

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि विश्व कप (World Cup) की भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ी कमी है जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. 2 बार की विश्व कप (World Cup) चैंपियन टीम इंडिया 5 जून से साउथैम्पटन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.

Updated on: 15 May 2019, 05:35 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट से राजनीति में आए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया की 15 सदस्यीय विश्व कप (World Cup) की टीम को लेकर अपनी राय रखी है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि विश्व कप (World Cup) की भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ी कमी है जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. 2 बार की विश्व कप (World Cup) चैंपियन टीम इंडिया 5 जून से साउथैम्पटन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी जिसको लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि भारतीय विश्व कप (World Cup) टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी है.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम में एक और तेज गेंदबाज की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को और सहयोग चाहिए. हालांकि आप कह सकते हैं कि हरफनमौला हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) और विजय शंकर (Vijay Shankar) कमी पूरी कर सकते हैं लेकिन मैं आश्वस्त नहीं हूं.’

और पढ़ें: World Cup में भारत के लिए यह मैदान रहा है सबसे लकी, आंकड़ों में देखें क्या है इतिहास

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'विश्व कप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में आखिर में टीम संयोजन सही रखना अहम है.'

गौरतलब है कि भारत को 2007 और 2011 का विश्व कप (World Cup) खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले इस बल्लेबाज ने यह बात क्रिकेट रेटिंग अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2019 में अपने संबोधन के दौरान कही. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

विश्व कप (World Cup) के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा टूर्नामेंट होगा क्योंकि सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. इस फॉर्मेट से हमें असली विश्व चैंपियन मिलेगा और मुझे लगता है कि आईसीसी (ICC) को आगे भी यही फॉर्मेट रखना चाहिए.’

और पढ़ें: CWC19: टीम में शामिल न होने पर छलका इस खिलाड़ी का दर्द, कहा- टीवी पर विश्व कप देखकर होगा दुख

टूर्नामेंट में प्रमुख टीमों के बारे में पूछने पर उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) को दरकिनार करते हुए भारत (India), ऑस्ट्रेलिया (Australia), इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (NewZealand) का नाम लिया.