logo-image

बैडमिंटन : न्यूजीलैंड ओपन के दूसरे दौर में प्रणॉय- पारुपल्ली कश्यप

हाल ही में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाले प्रणॉय ने पहले दौर में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तावितो को सीधे गेमों में 21-14, 21-16 से मात दी।

Updated on: 01 Aug 2017, 09:47 PM

नई दिल्ली:

भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय और पारुपल्ली कश्यप ने न्यूजीलैंड बैडमिंटन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में प्रणॉय और कश्यप ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की।

हाल ही में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाले प्रणॉय ने पहले दौर में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तावितो को सीधे गेमों में 21-14, 21-16 से मात दी। उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया के ही खिलाड़ी फिरमान अब्दुल खोलिक से होगा।

इसके अलावा, कश्यप ने भी अपने पहले दौर में खेले गए मैच में इंडोनेशियाई खिलाड़ी डियोनेसस हायोम रुम्बाका को सीधे गेमों में 21-5, 21-10 से हराया। उनका सामना अगले दौर में स्थानीय खिलाड़ी ऑस्कर गुओ से होगा।

ये भी पढ़ें: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में CBI कोर्ट ने पूर्व IPS डीजी वंजारा को किया बरी

प्रणॉय और कश्यप के अलावा, प्रातुल जोशी, नीरज वशिष्ठ, साहिल सिपानी, सौरभ वर्मा और सिरिल वर्मा ने भी दूसरे दौर में कदम रखा है।

सौरभ ने स्थानीय खिलाड़ी नथान तांग को पहले दौर में 21-17, 21-15 से हराया, वहीं उनके भाई सिरिल ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी रियांतो सुबागजा को सीधे गेमों में 21-13, 21-12 से हराकर दूसरे दौर में कदम रखा।

नए खिलाड़ियों प्रातुल ने न्यूजीलैंड के डेक्सन वोंग को 21-10, 21-13 से, नीरज ने इंडोनेशिया के एंड्रो युनांतो को 21-8, 21-9 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। साहिल ने भी पुरुष एकल वर्ग में खेले गए अपने मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी जोशुआ फेंग को सीधे गेमों में 21-10, 21-10 से मात दी।

ये भी पढ़ें: दही हांडी प्रतियोगिता में गोविंदा की उम्र बॉम्बे HC करेगा तय, सुप्रीम कोर्ट ने वापस भेजा मामला