logo-image

जब पायलट बनने का सपना पूरा करने के लिए इस खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, कार्टर अब एडिलेड जाएंगे, जहां वह द्वितीय श्रेणी वर्ग का अधिकारी बनने के लिए 55 सप्ताह की ट्रेनिंग करेंगे.

Updated on: 02 Oct 2018, 08:08 PM

नई दिल्ली:

हांगकांग के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिस कार्टर ने पायलट बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. 21 वर्षीय कार्टर ने 2014 में हांगकांग की राष्ट्रीय में वापसी की थी. इसके बाद से अब तक उन्होंने अपने देश के लिए 11 वनडे और 10 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. लेकिन अब पायलट बनने के लिए उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, कार्टर अब एडिलेड जाएंगे, जहां वह द्वितीय श्रेणी वर्ग का अधिकारी बनने के लिए 55 सप्ताह की ट्रेनिंग करेंगे. 

उन्होंने कहा, 'मैंने क्रिकेट के लिए पहले ही अपनी पढ़ाई को रोका हुआ है. मुझे लगता है कि ये वह करने का समय है जो मैं हमेशा करना चाहता था. मुझे पायलट बनना है.' 

और पढ़ें: CIC के फैसले से नाराज हुआ BCCI, RTI के दायरे में लाने के फैसले को देगा चुनौती 

हांगकांग की टीम ने हाल ही में एशिया कप में भाग लिया था, जहां वह ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी.