logo-image

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की हुई सर्जरी, पढ़िए क्‍या किया मैसेज

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पीठ की सर्जरी (surgery of Hardik Pandya) सफल रही है.

Updated on: 05 Oct 2019, 12:46 PM

नई दिल्‍ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पीठ की सर्जरी (surgery of Hardik Pandya) सफल रही है. पीठ के निचले हिस्से में शिकायत के कारण इस खिलाड़ी को क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है. पांड्या ने इंस्टाग्राम (Hardik Pandya instagram) पर एक फोटो साझा कर इस बात की जानकारी दी. पांड्या ने फोटो के कैप्शन में लिखा है कि सर्जरी सफल रही. आप सभी का शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. जल्दी वापस लौटूंगा. तब तक मुझे याद करते रहिए."

यह भी पढ़ें ः हिटमैन रोहित शर्मा (rohit Sharma) ने पूरा किया दोहरा शतक, जानें क्‍या हैं आंकड़े

पांड्या (Hardik Pandya) हाल ही में दक्षिण अफ्रीका (india vs south africa)के साथ खेली गई तीन मैचों की T-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस सीरीज में ही उनकी पीठ में चोट लगी थी. इसलिए उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था. चोट के कारण पांड्या बांग्लादेश (india vs bangladesh)के साथ होने वाली T-20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इस सीरीज की शुरुआत तीन नवंबर से हो रही है.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : सात विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्‍विन (R Ashwin) का बड़ा खुलासा, टीवी देखना बंद कर दिया था

पिछले साल की ही तरह एक बार फिर उनकी पीठ में दर्द शुरू हो गया था, इसके बाद उन्‍हें इलाज कराने इंग्‍लैंड जाना पड़ा था. वे कब तक फिट होकर टीम इंडिया के साथ आएंगे, यह कहना फिलहाल मुश्‍किल है. अगले पांच से छह महीने उनके लिए मुश्‍किल भरे साबित हो सकते हैं. अब से करीब एक साल पहले भी उनके पीठ में दर्द हुआ था, तब एशिया कप खेला जा रहा था. पूरी तरह फिट होकर खेलने में उन्‍हें छह महीने का वक्‍त लग सकता है. तब तक आईपीएल (ipl) शुरू हो जाएगा और उसके बाद T-20 विश्‍व कप (T-20 cricket worldcup)भी खेला जाना है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई T-20 सीरीज में हार्दिक टीम इंडिया में शामिल थे, इस दौरान उन्‍हें पीठ दर्द की दिक्‍कत हुई थी.

यह भी पढ़ें ः IND vs SA, 1st Test day 4: दक्षिण अफ्रीका 431 पर ऑलआउट, अश्‍विन ने चटकाए सात विकेट, जानें मैच का पूरा हाल

हार्दिक पांड्या के करियर की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 11 टेस्‍ट मैच खेले हैं और उसमें 532 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और चार अर्द्शतक शामिल हैं. इसके अलावा 54 एक दिवसीय मैचों में उन्‍होंने 957 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं. T-20 में भी वे भारतीय टीम के नियमित सदस्‍य हैं. इसमें वे 40 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 310 रन उन्‍होंने बनाए हैं. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वे टीम के लिए गेंदबाजी कर विकेट भी निकाल कर देते हैं. विश्‍व कप क्रिकेट में भी उन्‍होंने कुछ मौकों पर अच्‍छा प्रदर्शन दिखाया था.

(आईएएनएस इनपुट)