logo-image

पाकिस्तान पर फूटा जिम्बाब्वे के इस दिग्गज खिलाड़ी का गुस्सा, बताया इस बात से होती है चिढ़

जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) 2014 से पाकिस्तान (Pakistan) टीम के साथ थे.

Updated on: 17 Aug 2019, 10:42 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) ने पाकिस्तान में रहने पर होने वाली परेशानियों को लेकर खुल कर बात की है. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर का मानना है कि पाकिस्तान में आजादी की कमी है और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह अधिक महफूज नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) में अगर सबसे खराब चीज है तो वो है स्वतंत्रता की कमी और सुरक्षा. जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) 2014 से पाकिस्तान (Pakistan) टीम के साथ थे. पिछले सप्ताह पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें हटा दिया. 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए गए इंटरव्यू में ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) ने कहा. 'सुरक्षा और स्वतंत्रता की कमी पाकिस्तान (Pakistan) में सबसे खराब है.'

ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) ने कहा, 'पूर्व खिलाड़ियों का दोगलापन और पत्रकारों, टीवी चैनल्स तथा पीसीबी के अंदर होने वाली घिनौनी राजनीति से स्थिति खराब होती है. मैं निश्चित तौर पर इन सभी को दोबारा याद नहीं करूंगा.'

और पढ़ें: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने सीएसी से कहा, 'विश्व कप में एक बुरा दिन टीम को बुरा नहीं बना सकती'

48 साल के ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) में उन्होंने जितने भी बल्लेबाजों को ट्रेनिंग दी उनमें से बाबर आजम सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं. 

ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) ने कहा, 'वह शायद मेरे द्वारा ट्रेनिंग दिए गए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. निश्चित तौर पर वह पाकिस्तान (Pakistan) में तो मेरे द्वारा प्रशिक्षित किए गए बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ हैं.'

ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) ने कहा है कि भारत को फाइनल में हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 का खिताब जीतना उनकी पाकिस्तान (Pakistan) के साथ सबसे बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) के प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी हैं.

और पढ़ें:  रवि शास्त्री लगातार दूसरी बार बने टीम इंडिया के कोच, जानें कैसा रहा अभी तक का कोचिंग करियर

ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) ने कहा, 'मैं उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. अपने खिलाड़ियों में विश्वास रखिए और उनके साथ खड़े रहिए. सकारात्मक चीजों की तरफ देखें और नकारात्मक चीजों को दूर रखें.'

(IANS इनपुटस के साथ)