logo-image

Global T20 Canada 2019: नहीं बोला युवराज सिंह का बल्‍ला, जीते क्रिस गेल

Canada Global T20 League 2019: इस मैच को युवी vs गेल के रूप में भी देखा जा रहा था. हालांकि इस मैच में न क्रिस गेल चले न युवराज सिंह.

Updated on: 26 Jul 2019, 04:26 PM

नई दिल्‍ली:

ग्लोबल टी20 कनाडा लीग (Global T20 Canada 2019) का पहला मैच युवराज सिंह की कप्‍तानी वाली टोरंटो नैशनल्स और क्रिस गेल की कप्‍तानी वाली वैनकुअर नाइट्स के बीच खेला गया. इस मैच में क्रिस गेल की टीम युवराज सिंह की टीम पर भारी पड़ी. युवराज सिंह ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, ऐसे में फैन्स उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं सका.वैनकुअर नाइट्स ने बड़ी ही आसानी से 8 विकेट से जीत लिया. इस मैच को युवी vs गेल के रूप में भी देखा जा रहा था. हालांकि इस मैच में न क्रिस गेल चले न युवराज सिंह.

युवराज सिंह ने अपने फैन्स को निराश किया. वह 14 रन बनाकर आउट हुए और 27 गेंदों का सामना किया. इस छोटी सी पारी में युवी के बल्‍ले से एक भी चौका या छक्का नहीं निकला. क्रिस गेल तेज खेले लेकिन10 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. वैनकुअर नाइट्स ने टॉस जीतकर टोरंटो नैशनल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

यह भी पढ़ेंः ICC अध्यक्ष शशांक मनोहर को आम्रपाली से मिला विवादास्पद भुगतान, देनी पड़ी सफाई

20 ओवर में पांच विकेट पर टोरंटो नैशनल्स ने 159 रन बनाए. रॉड्रिगो थॉमस 31 गेंद पर 41 और हेनरिक क्लासेन ने केवल 20 गेंदों में 41 रन ठोंक डाले. इसके अलावा कीरन पोलार्ड ने 13 गेंद पर नॉटआउट 30 रन बनाए.

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश में दिखेगा दुनिया भर के खिलाड़ियों का घमासान, World XI से भिड़ेगी Asia XI

160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैनकुअर नाइट्स ने 17.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. क्रिस गेल और टॉबियास वीजी ने ओपनिंग की. वीजी 20 रन बनाकर आउट हुए. चाडविक वॉल्टन ने 59 और रैसी वन डर डसन ने 65 रन की नाबाद व शानदार पारी खेली. चाडविक को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

और पढ़ें: बुरा फंसे पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाम उल हक, महिलाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप

इस लीग में 6 टीमें मैदान में हैं और अन्य लीगों के विपरीत, यहां टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए प्लेऑफ सहित तीन चरणों में खेलेंगी, फाइनल मुकाबला 11 अगस्त को खेला जाएगा. कनाडा ग्लोबल टी 20 लीग (Global T20 League) के सभी मैच ब्रैम्पटन, ओंटारियो में खेले जाएंगे.

Date Match Details Time
25 July 2019 Toronto Nationals vs Vancouver Knights 10:00 PM
26 July 2019 Montreal Tigers vs Winnipeg Hawks 2:00 AM (Jul 27)
27 July 2019 Toronto Nationals vs Edmonton Royals 10:00 PM
27 July 2019 Montreal Tigers vs Brampton Wolves 2:00 AM (Jul 28)
28 July 2019 Vancouver Knights vs Winnipeg Hawks 10:00 PM
28 July 2019 Edmonton Royals vs Brampton Wolves 2:00 AM (Jul 29)
29 July 2019 Toronto Nationals vs Winnipeg Hawks 10:00 PM
29 July 2019 Montreal Tigers vs Vancouver Knights 2:00 AM (Jul 30)
31 July 2019 Montreal Tigers vs Edmonton Royals 10:00 PM
1 Aug 2019 Winnipeg Hawks vs Brampton Wolves 10:00 PM
2 Aug 2019 Vancouver Knights vs Edmonton Royals 10:00 PM
3 Aug 2019 Toronto Nationals vs Brampton Wolves 10:00 PM
3 Aug 2019 Winnipeg Hawks vs Edmonton Royals 2:00 AM (Aug 04)
4 Aug 2019 Vancouver Knights vs Brampton Wolves 10:00 PM
4 Aug 2019 Toronto Nationals vs Montreal Tigers 2:00 AM (Aug 05)
5 Aug 2019 TBC vs TBC, 16th Match, Round 2 10:00 PM
6 Aug 2019 TBC vs TBC, 17th Match, Round 2 10:00 PM
6 Aug 2019 TBC vs TBC, 18th Match, Round 2 2:00 AM (Aug 07)
7 Aug 2019 TBC vs TBC, Qualifier 1 10:00 PM
8 Aug 2019 TBC vs TBC, Eliminator 10:00 PM
8 Aug 2019 TBC vs TBC, Qualifier 2 2:00 AM (Aug 09)
11 Aug 2019 TBC vs TBC, Final 10:00 PM