logo-image

क्रिकेट जगत में छाया मातम! एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले गेंदबाज ने दुनिया को कहा अलविदा

मैलकम ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में काउंटी क्रिकेट के 17 सीजन खेले थे. उन्होंने 1966 से 1983 तक 17 साल के करियर में 336 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 993 विकेट चटकाए.

Updated on: 01 Aug 2019, 03:07 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के पूर्व काउंटी क्रिकेटर मैलकम नैश ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मैलकम लंदन के लॉर्ड्स में मंगलवार की रात खाना खा रहे थे, तभी वे अचानक नीचे गिरे गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मैलकम नैश एक गेंदबाज थे जिनके नाम एक ओवर में 6 छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद काफी खुश दिखे श्रीलंका के कप्तान दिमुत करुणारत्ने, कही ये बड़ी बात

मीडियम पेस गेंदबाज मैलकम को बॉलिंग के साथ मिश्रण करने में महारत हासिल थी. हालांकि एक काउंटी मैच में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स ने मैलकम के एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे. गैरी के अलावा फ्रैंक हयेस ने भी मैलकम के एक ओवर में 5 छक्के और 1 चौका जड़े थे. मैलकम ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में काउंटी क्रिकेट के 17 सीजन खेले.

ये भी पढ़ें- JK क्रिकेट फंड घोटाले में ईडी ने फारूख अब्दुल्ला से 5 घंटे तक की पूछताछ, 113 करोड़ का हुआ था घोटाला

उन्होंने 1966 से 1983 तक 17 साल के करियर में 336 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 993 विकेट चटकाए. एक प्रतिभाशाली गेंदबाज होने के साथ-साथ वे एक शानदार बल्लेबाज भी थे. मैनकम ने अपने करियर की कुल 469 पारियों में 7129 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 25 अर्धशतक भी निकले. 1967 से 1985 तक लिस्ट-ए करियर में खेले गए 271 मैचों में उन्होंने 324 विकेट चटकाए थे.