logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

विदेशी क्रिकेटरों ने फैंस को दी दीपावली की शुभकामनाएं, शोएब अख्तर ने ट्विटर पर लिखा..

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और उन्हें भारतीय संस्कृति बहुत पसंद हैं.

Updated on: 28 Oct 2019, 10:51 AM

नई दिल्ली:

हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली रविवार को दुनियाभर में धूमधाम से मनाया गया. इस खास मौके पर क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने भी अपने फैंस और दोस्तों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. दीपों के त्योहार पर ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने रविवार की सुबह दुनियाभर में मौजूद अपने फैंस को दीपावली की बधाई दी. स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "भारत में मौजूद सभी दोस्तों को दिवाली की शुभकामनाएं."

ये भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बनने वाले हैं ऋद्धिमान साहा, ट्विटर पर शेयर की फैमिली फोटो

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और उन्हें भारतीय संस्कृति बहुत पसंद हैं. वॉर्नर का इस शुभ अवसर पर जन्मदिन भी था और उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर सभी को 'दिवाली की शुभकामनाएं' दी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए वॉर्नर ने आईपीएल में पिछले सीजन 692 रन बनाए थे. इसके अलावा, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी प्रशंसकों को दिवाली की बधाई दी.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया जल्द खेलेगी ऐतिहासिक Day-Night टेस्ट मैच, BCCI चीफ सौरव गांगुली ने कही ये बात

श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में शुमार कुमार संगकारा ने भी अपने फैंस और दोस्तों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी दुनियाभर के हिंदुओं को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी अपने फैंस को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.