logo-image

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, कोटला में मिला यह सम्मान

विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे युवा सक्रिय क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर स्टैंड का नाम रखकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

Updated on: 18 Aug 2019, 08:12 PM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार उपलब्धियों को देखते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए (DDCA)) ने फिरोजशाह कोटला मैदान का एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर रखने का फैसला किया है. दिल्ली के दो अन्य पूर्व खिलाड़ियों बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के भी कोटला में स्टैंड हैं लेकिन उन्हें यह सम्मान संन्यास लेने के बाद मिला.

विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे युवा सक्रिय क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर स्टैंड का नाम रखकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

और पढ़ें: भारतीय टीम को मिली जान से मारने की धमकी, BCCI ने बढ़ाई सुरक्षा

डीडीसीए (DDCA) अध्यक्ष रजत शर्मा ने बयान में कहा, 'विश्व कप में विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार योगदान ने डीडीसीए (DDCA) को गौरवांवित किया है. कई उपलब्धियां और कप्तानी में रिकार्ड बनाने के लिए हमें उन्हें सम्मानित करने में खुशी होगी.'

वीरेंद्र सहवाग और अंजुम चोपड़ा दिल्ली के दो अन्य क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर कोटला में गेट हैं जबकि हॉल आफ फेम को पूर्व भारतीय कप्तान एमएके पटौदी का नाम दिया गया है. डीडीसीए (DDCA) के साथ ही भारतीय टीम के सदस्यों को 12 सितंबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सम्मानित करेगा.

और पढ़ें: न्यूजीलैंड पर श्रीलंका ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, जानें क्या बोले करुणारत्ने

रजत शर्मा ने कहा, 'यादों को सहेजने के लिए डीडीसीए (DDCA) एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखना चाहता है. मुझे यकीन है कि ‘विराट कोहली (Virat Kohli) स्टैंड’ दिल्ली के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा. हमें खुशी है कि टीम इंडिया का कप्तान ही दिल्ली का खिलाड़ी नहीं है बल्कि उसका सलामी बल्लेबाज (शिखर धवन), विकेटकीपर (ऋषभ पंत) और एक मुख्य गेंदबाज (इशांत शर्मा) भी दिल्ली का है.'