logo-image

भारत की World Cup टीम पर नहीं थम रहा विवाद, अब इस पूर्व दिग्गज ने कही यह बात

करसन घावरी (Karsan Ghavri) ने मंगलवार को कहा, 'मेरे मुताबिक यह काफी अच्छी और संतुलित टीम है लेकिन मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को इसमें जगह बनानी चाहिए थी.'

Updated on: 17 Apr 2019, 10:15 AM

नई दिल्ली:

पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी (Karsan Ghavri) का मानना है कि आईसीसी विश्व कप के लिए भारत की ‘अच्छी और संतुलित’ टीम चुनी गई है लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस टीम में जगह बनानी चाहिए थी. करसन घावरी (Karsan Ghavri) ने कहा कि दिनेश कार्तिक की बेहतर विकेटकीपिंग क्षमता के कारण संभवत: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम में दूसरे विकेटकीपर का स्थान गंवा दिया.

करसन घावरी (Karsan Ghavri) ने मंगलवार को कहा, 'मेरे मुताबिक यह काफी अच्छी और संतुलित टीम है लेकिन मुझे लगता है कि ऋषभ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इसमें जगह बनानी चाहिए थी.'

करसन घावरी (Karsan Ghavri) ने कहा, 'चयनकर्ताओं और काफी लोगों ने सोचा कि विकेटकीपिंग क्षमता में उसके पास दिनेश कार्तिक का जवाब नहीं है. विकेटकीपिंग भी महत्वपूर्ण है.'

और पढ़ें: World Cup टीम में अंबति रायडु को जगह न मिलने पर निराश गौतम गंभीर, कही यह बड़ी बात

करसन घावरी (Karsan Ghavri) ने कहा, 'लेकिन उसका टीम में होना फायदे की स्थिति होती क्योंकि मेरे अनुसार वह कहीं बेहतर बल्लेबाज है.'

विश्व कप 1979 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे करसन घावरी (Karsan Ghavri) ने कहा, 'वह मैच विजेता है और अपने दम पर मैच जिता सकता है. लेकिन चयनकर्ताओं और कप्तान ने जो भी सोचा हो, मुझे लगता है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है.'

करसन घावरी (Karsan Ghavri) का मानना है कि अंबाती रायुडू को विजय शंकर की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के खिलाड़ी की आलराउंड क्षमता ने उसका पलड़ा भारी किया.

करसन घावरी (Karsan Ghavri) ने कहा, 'शंकर के साथ फायदे की स्थिति यह है कि वह ऐसा बल्लेबाज है जो गेंदबाजी भी कर सकता है. इस टीम में 1983 की टीम की तरह चार-पांच आलराउंडर हैं जो बल्ले और गेंद से प्रदर्शन के अलावा क्षेत्ररक्षण में भी योगदान दे सकते हैं.'

और पढ़ें: World Cup के लिए टीम में न चुने जाने पर रायडु ने चयनकर्ताओं पर कसा तंज, जानें क्या बोले

चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चंदू बोर्डे ने कहा कि अब टीम में तीन-चार विकेटकीपर हैं.

उन्होंने कहा, 'टीम में अब तीन या चार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. एक महेंद्र सिंह धोनी, दूसरा कार्तिक, (लोकेश) राहुल भी विकेटकीपिंग कर सकता है और (केदार) जाधव भी. विकेटकीपर बल्लेबाजों के मामले में यह काफी अच्छी स्थिति है.’

बोर्डे ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को निराश नहीं होने की सलाह देते हुए कहा कि उनका भविष्य उज्जवल है.