logo-image

रवि शास्त्री ने की विराट कोहली- रोहित शर्मा के बीच दरार की पुष्टि, जानें क्या कहा

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ‘गल्फ न्यूज’ से कहा, ‘टीम में जब 15 खिलाड़ी होते हैं तो हमेशा ऐसा समय आता है जब नजरियों में भिन्नता होती है. इसी की जरूरत है. मैं नहीं चाहता कि सभी एक ही बात बोलें.’

Updated on: 10 Sep 2019, 08:57 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच मतभेद की रिपोर्ट हाल में सामने आई थीं लेकिन दोनों ने ही इसे खारिज किया. अब मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने दोनों के बीच मतभेद की अटकलों को खारिज करने की कोशिश करते हुए कहा कि नजरिये में अंतर को मतभेद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. पहले भी दोनों सीनियर खिलाड़ियों के बीच कथित मतभेद की खबरों को बकवास करार दे चुके रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से एक बार फिर इस बारे में पूछा गया था. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ‘गल्फ न्यूज’ से कहा, ‘टीम में जब 15 खिलाड़ी होते हैं तो हमेशा ऐसा समय आता है जब नजरियों में भिन्नता होती है. इसी की जरूरत है. मैं नहीं चाहता कि सभी एक ही बात बोलें.’

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘चर्चाएं होनी चाहिए और तभी कोई किसी नई रणनीति के बारे में सोच सकता है जिसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इसलिए आपको खिलाड़ियों को खुद को अभिव्यक्त करने का मौका देना होगा और फिर फैसला करना होगा कि क्या सर्वश्रेष्ठ है.’

और पढ़ें: अमेरिकी धरती पर पहली बार खेला जाएगा वनडे, जानें कौन सी टीमें भिड़ेंगी

कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘कभी कभी यह टीम का सबसे जूनियर खिलाड़ी हो सकता है जो ऐसी रणनीति सामने रख सकता है जिसके बारे में हमने सोचा भी नहीं हो और हमें इस पर विचार करने की जरूरत है. इसलिए इसे मतभेद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.’ भारतीय टीम के कैरेबियाई दौरे पर रवाना होने से पहले भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने मतभेद की खबरों को खारिज किया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 तक पुन: भारतीय टीम के कोच नियुक्त किए गए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ गंभीर मतभेद होते तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप में पांच शतक नहीं जड़ पाते. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘मैं पिछले पांच साल से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हूं. मैंने देखा है कि लड़के कैसे खेल रहे हैं और वे कैसे टीम को मजबूत बना रहे हैं और उन्हें अपने काम की नैतिकता का पता है. मुझे लगता है कि यह बिलकुल बकवास है.’

और पढ़ें: एथिक्स ऑफिसर के सामने उठाया गया हितों के टकराव का मुद्दा, सीओए चीफ विनोद राय ने कही ये बड़ी बात

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘अगर ऐसा होता तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप में पांच शतक कैसे बनाते? विराट वह कैसे करते जो वह कर रहे हैं? वे एक साथ साझेदारी कैसे बनाते?’ रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को हाल में साल 2021 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक टीम का मुख्य कोच बरकरार रखा गया है.