logo-image

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से ब्रेक लेंगे कोच जस्टिन लैंगर, एंड्रयू मैक्डॉनल्ड निभाएंगे जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौर 14 जनवरी से शुरू होगा. पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे 17 जनवरी और तीसरा वनडे 19 जनवरी को खेला जाएगा.

Updated on: 07 Jan 2020, 04:57 PM

सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भारत दौरे पर नहीं जाएंगे. वह इस दौरान ब्रेक लेंगे. ऑस्ट्रेलिया इसी महीने भारतीय दौर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. लैंगर की अनुपस्थिति में एंड्रयू मैक्डॉनल्ड टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. यह पहली बार होगा जब मैक्डॉनल्ड राष्ट्रीय पुरुष टीम की जिम्मेदारी लेंगे.

ये भी पढ़ें- BBL: इंग्लैंड के टॉम बेंटन ने इस गेंदबाज के एक ओवर में जड़े 5 छक्के, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई अखबर सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने लैंगर के हवाले से लिखा है, "वह शानदार कोच हैं, उनका समर्थन देने के लिए हमारे पास कुछ और अच्छे कोच भी हैं." ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है. इससे पहले उसने अपने घर में ही पाकिस्तान को 2-0 से हराया था.

ये भी पढ़ें- अख्तर को कनेरिया के साथ भेदभाव करने वालों के नाम बताने चाहिए: बासित अली

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौर 14 जनवरी से शुरू होगा. पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे 17 जनवरी और तीसरा वनडे 19 जनवरी को खेला जाएगा.