logo-image

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच पर सट्टेबाजों ने लगाया 2 हजार करोड़ का सट्टा

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस मैच में करीब 2000 करोड़ रुपये का सट्टा लगा है।

Updated on: 17 Jun 2017, 06:40 PM

नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान के मैच पर जितनी नजर खिलाड़ियों की होती है उससे कई ज्यादा सट्टेबाज़ मैच पर नजर बनाए रखते हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस मैच में करीब 2000 करोड़ रुपये का सट्टा लगा है। दोनों टीमें इंग्लैंड में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक-दूसरे से खिताब के लिए भिड़ेंगी। ऐसे में ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (AIGF) के अनुमान के मुताबिक इस हाई प्रोफाइल मैच पर 2000 करोड़ रुपये का सट्टा लगा है। खबरों के मुताबिक सट्टेबाजों की पसंदीदा टीम भारत है।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत के खिलाफ फाइनल के लिए फिट हुए पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर लेकिन खेलने पर संशय

आपको बता दे कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' रिलीज के 50 दिन बाद भी मचा रही धमाल, कमाये इतने करोड़ रूपये