logo-image

गर्दन की सुरक्षा वाले हेलमेट पर बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या कहा

दूसरे एशेज (Ashes) टेस्ट मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद स्टीव स्मिथ के गर्दन पर लगी थी, जिसके बाद चक्कर आने के कारण वह इस मैच में आगे नहीं खेल पाए.

Updated on: 21 Aug 2019, 06:00 AM

नई दिल्ली:

बीसीसीआई (BCCI) ने सिर के पिछले हिस्से, गर्दन और कनपटी पर गेंद लगने से बचाने वाले हेलमेट के महत्व को लेकर अपने खिलाड़ियों को अवगत कराया है. हालांकि, गर्दन की सुरक्षा वाले हेलमेट पहनने का फैसला क्रिकेटरों पर छोड़ दिया है. दूसरी ओर, इसको अनिवार्य करने की मांग लगातार उठ रही है. दूसरे एशेज (Ashes) टेस्ट मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद स्टीव स्मिथ के गर्दन पर लगी थी, जिसके बाद चक्कर आने के कारण वह इस मैच में आगे नहीं खेल पाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खेल चिकित्सा प्रमुख ने कहा कि उसके क्रिकेटरों के लिए जल्द ही गर्दन की सुरक्षा वाले हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जा सकता है.

और पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज टेस्ट मैच से पहले असमंजस में कप्तान विराट कोहली, जानें किस बात से हैं परेशान

यह भले ही अभी अनिवार्य नहीं हुआ है, लेकिन आईसीसी (ICC) क्रिकेट समिति ने इस पर विस्तार चर्चा की. नियम बनाया, जिसके तहत गेंद लगने पर चक्कर आने की दशा में स्थानापन्न खिलाड़ी की व्यवस्था की जो कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है.

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज (Ashes) टेस्ट में इसका उपयोग किया और स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशेन स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे.

और पढ़ें:  कैरिबियाई सरजमीं पर इतिहास रचने को तैयार विराट कोहली, बना सकते हैं यह रिकॉर्ड

बीसीसीआई (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘गेंद लगने पर चक्कर आने के नियम प्रभावी होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने कप्तान और कोचिंग स्टाफ को इसके बारे में जानकारी दी. हमने उन्हें गर्दन की सुरक्षा करने वाले हेलमेट के बारे में बताया. शिखर धवन सहित कुछ खिलाड़ी इसका उपयोग करते हैं, लेकिन हम उन्हें बाध्य नहीं कर सकते. हेलमेट सहज महसूस करने से भी जुड़ा मसला है.’