logo-image

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा, 1 नवंबर से शुरू होगा दौरा

भारतीय महिला टीम का 1 नवंबर से वेस्टइंडीज दौरा शुरू हो रहा है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज में 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

Updated on: 27 Sep 2019, 06:58 PM

नई दिल्ली:

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है. 1 नवंबर से शुरु होने वाला भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरा 20 नवंबर तक चलेगा. भारतीय टीम यहां 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की दो सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज दौरे पर मिताली राज वनडे सीरीज में और हरमनप्रीत कौर टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगी.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, डी. हेमलता, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), प्रिया पूनिया और सुष्मा वर्मा.

ये भी पढ़ें- PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच रद्द, बारिश की वजह नहीं हुई एक भी गेंद

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, वेद कृष्णमूर्ति, अनुजा पाटिल, शिखा पांडेय, पूजा वस्त्राकर, मानसी जोशी और अरुंधति रेड्डी.

इस प्रकार है भारत बनाम वेस्टइंडीज का पूरा शेड्यूल

वनडे सीरीज

  • 1 नवंबर, शुक्रवार- पहला वनडे (एंटीगुआ)
  • 3 नवंबर, रविवार- दूसरा वनडे (एंटीगुआ)
  • 6 नवंबर, बुधवार- तीसरा वनडे (एंटीगुआ)

टी-20 सीरीज

  • 9 नवंबर, शनिवार- पहला टी-20 (सेंट लूसिया)
  • 10 नवंबर, रविवार- दूसरा टी-20 (सेंट लूसिया)
  • 14 नवंबर, गुरुवार- तीसरा टी-20 (गुयाना)
  • 17 नवंबर, रविवार- चौथा टी-20 (गुयाना)
  • 20 नवंबर, बुधवार- पांचवां टी-20 (गुयाना)