logo-image

BCCI ने की साउथ अफ्रीका के खिलाफ U19 टीम की घोषणा, सूरज आहूजा को मिली कमान

बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. चयन समिति ने इसके साथ ही पांच मार्च से शुरू हो रही चतुष्कोणिय सीरीज के लिए India Under 19A और India Under 19 B टीम का भी ऐलान कर दिया है.

Updated on: 13 Feb 2019, 11:54 AM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) की जूनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के साथ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है. पहला मैच 20 फरवरी से शुरू होगा, और दूसरा मैच 26 फरवरी से शुरू होगा. बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. चयन समिति ने इसके साथ ही पांच मार्च से शुरू हो रही चतुष्कोणिय सीरीज के लिए India Under 19A और India Under 19 B टीम का भी ऐलान कर दिया है. इन सीरीज में बाकी दो टीमें दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 और अफगानिस्तान अंडर-19 टीमें होंगी. 

पांच मार्च को India Under 19 ए टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम से होगा. इसी दिन India Under 19 बी टीम अफगानिस्तान अंडर-19 टीम से भिड़ेगी. 

सात मार्च को India Under 19 ए टीम का सामना अफगानिस्तान अंडर-19 टीम से होगा. इसी दिन दूसरे मैच में India Under 19 बी टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम से होगा.

और पढ़ें: WI vs ENG: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की 232 रनों की बड़ी जीत, ICC Rankings में फिर भी हुआ नुकसान 

नौ मार्च को भारत की दोनों टीमें आमने सामने होंगी और इस दिन दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका तथा अफगानिस्तान की अंडर-19 टीमें भिड़ेंगी. 11 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा. ये सभी मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे. 

चार दिवसीय मैचों के लिए India Under 19 टीम : सूरज आहूजा (कप्तान/विकेटकीपर), दिव्यांश सक्सेना, वरुण नयनार, अवनीश सुधा, यशस्वी जायसवाल, वैभव कांडपाल, शौर्य सरण, ऋतिक शौकीन, मानव सुतार, मनीषी, साबिर खान, अंशुल कम्बोज, राज्यवर्धन हागारगेकर, रोहित दत्तात्रेय, रेक्स सिंह, वत्सल शर्मा. 

और पढ़ें: IND vs AUS: विजय शंकर ने धोनी से सीखा लक्ष्य का पीछा करना, कहा- इस बात का दुख 

India Under 19 A टीम : नेहाल वढेरा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, कामरान इकबाल, अर्जुन आजाद, प्रियांश आर्य, शाश्वत रावत, ध्रुव चंद जुरेल, सिद्धेश वीर, रवि एम. बिश्नोई, युवराज चौधरी, शुभांग हेगड़े, यतिन मंगवानी, ईशान अफरीदी, कार्तिक त्यागी, हर्ष दुबे, आकाश सिंह. 

India Under 19 B टीम : राहुल चंद्रोल (कप्तान/विकेटकीपर), ठाकुर तिलक वर्मा, वरुण लवांडे, आर्य सेठी, प्रगनेश कानपिलेवार, प्रदोष रंजन पॉल, सीमर रिजवी, नितीश रेड्डी, प्रयास रायबर्मन, शिवम शर्मा, अथर्व अंकोलेकर, सुमित जुयाल, प्रभात मौर्य, सुशांत मिश्रा, पुर्णांक त्यागी, करण लाल.