logo-image

BAN vs ZIM: मशरफे मुर्तजा की बतौर कप्तान बांग्लादेश वनडे टीम में वापसी

तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच के लिए मोहम्मद नईम शेख और आफिफ हुसैन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है.

Updated on: 24 Feb 2020, 09:33 AM

ढाका:

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा को जिम्बाब्वे के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम की कमान सौंपी गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को इसकी घोषणा की. मुर्तजा के अलावा नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, अल अमीन हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन और शैफुल इस्लाम की भी वनडे टीम में वापसी हुई है.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के भगवान ने आज ही लगाया था वन डे का पहला दोहरा शतक, देखिए पूरी पारी

मोहम्मद नईम शेख और आफिफ हुसैन पहली बार टीम में शामिल

तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच के लिए मोहम्मद नईम शेख और आफिफ हुसैन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. बांग्लादेश को एक से छह मार्च तक सिल्हट में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाबवे की मेजबानी करनी है. इसके बाद दोनों टीमें नौ और 11 मार्च को दो मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेंगी.

ये भी पढ़ें- Namaste Trump : मोटेरा स्‍टेडियम की सबसे बड़ी 10 बातें, जिसका उद्घाटन करेंगे मोदी और ट्रंप

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐसी होगी बांग्लादेश की टीम

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, नजमुल हुसैन शंतो, महमूदुल्ला, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन कुमार दास, तैजुल इस्लाम, आफिफ हुसैन, मोहम्मद नईम शेख, अल अमीन हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, शैफुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान.