logo-image

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विरोट कोहली को फिर बनाया निशाना, कहा- 'कप्तान की हरकतें बच्चों जैसी'

ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े अखबारों ने विराट कोहली की आलोचना की है और उनके व्यवहार स्तरहीन और बचकाना बताया है।

Updated on: 29 Mar 2017, 06:31 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है, लेकिन विराट कोहली अब भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े अखबारों ने विराट कोहली की आलोचना की है और उनके व्यवहार स्तरहीन और बचकाना बताया है। विराट कोहली ने मंगलवार को धर्माशाला में चौथा टेस्ट खत्म होने के बाद कहा था कि वह कभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दोस्त नहीं समझेंगे।

धर्मशाला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही थी।

ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने क्या कहा

सि़डनी की डेली टेलिग्राफ के मुताबिक, विराट कोहली को हाथ मिलाकर आगे बढ़ना चाहिए था लेकिन उन्होंने एक बच्चे की तरह व्यवहार किया।

हेराल्ड सन के पत्रकार रसेल गुल्ड ने लिखा, 'विराट कोहली बस इतना करना चाहिए था वि सॉरी कह दें, जैसे स्टीव स्मिथ ने कहा।'

यही नहीं, 'द ऑस्ट्रेलियन' के पत्रकार पीटर लैलर ने लिखा, अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दौरान खराब खेल भावना की कोई आशंका थी तो वह सीरीज के बाद सही साबित हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि मेजबान टीम ने दोनों टीमों के साथ पीने के एक सुझाव को ठुकरा दिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: शुरुआती मैच में विराट कोहली नहीं आयेंगे नजर, RCB को भारी पड़ सकता कप्तान का ना खेलना!