नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(सीए) से स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर बॉल टेपरिंग मामले में लगाए गए प्रतिबंधों की समय सीमा को कम करने पर विचार करने को कहा है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के अनुसार बॉल टेंपरिंग मामले में तीनों को जो सजा मिली है वह ज्यादा ही कड़ी है।
बता दें कि बॉल टेपरिंग मामले में स्मिथ और वार्नर पर एक साल और बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है।
एसीए के अध्यक्ष ग्रेग डायेर ने कहा,‘कई बार इंसाफ में कमियां भी होती हैं।’
यह भी पढ़ें: CWG 2018: भारतीय दल को राहत, मुक्केबाज हुए डोपिंग आरोपों से बरी
उन्होंने कहा,‘यह प्रतिबंध बहुत ज्यादा और बहुत कड़ा है। इन क्रिकेटर्स के दुखी चेहरों ने पूरी दुनिया को अपनी गलती के अहसास होने का संदेश दिया है। मुझे लगता है कि पूरा ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ के साथ रोया है। मैं खुद रोया हूं।’
ग्रेग ने कहा, ‘इन खिलाड़ियों को विश्व कप 2019 और एशेज 2019 को देखते हुए घरेलू क्रिकेट में जल्द वापसी करनी चाहिए।’
गौरतलब है कि बैन लगने के बाद तीनों खिलाड़ियों ने अलग-अलग मौके पर बहुत दुखी मन से माफी मांग ली है।
यह भी पढ़ें: CBSE पेपर लीक मामला : क्राइम ब्रांच पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल से की 6 घंटे तक पूछताछ
RELATED TAG: Steve Smith, David Warner, Cameron Bancroft, Ball Tampering,