logo-image

रेप के आरोप में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को मिली 5 साल जेल की सजा

रिपोर्ट के मुताबिक हेपबर्न ने अपने दोस्तों के साथ एक व्हॉट्सएप गेम में ज्यादा स्कोर करने की कोशिश में यह कृत्य किया.

Updated on: 01 May 2019, 02:11 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलियाई मूल के क्रिकेटर को इंग्लैंड (England) की अदालत में रेप का दोषी पाया गया और 5 साल की कैद की सजा सुनाई गई है. 23 वर्षीय एलेक्स हेपबर्न (Alex Hepburn) को अपने साथी क्रिकेटर के बेडरूम में महिला के साथ दुष्कर्म का दोषी पाया गया. इस खिलाड़ी ने वॉट्सऐप ग्रुप पर सेक्शुअल कॉनक्वेस्ट 'गेम' (ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के साथ सोना) में हिस्सा लिया था.

वोर्सेस्टशायर के पूर्व खिलाड़ी एलेक्स हेपबर्न (Alex Hepburn) ने 2017 में इस जुर्म को अंजाम दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक एलेक्स हेपबर्न (Alex Hepburn) ने अपने दोस्तों के साथ एक व्हॉट्सएप गेम में ज्यादा स्कोर करने की कोशिश में यह कृत्य किया.

और पढ़ें: Hockey इंडिया ने खेल रत्न के लिए गोलकीपर पीआर श्रीजेश का नाम भेजा

जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, 'आपने शायद उस समय सोचा होगा कि यह उस तरह का है जैसा युवा लोग करते रहते हैं, लेकिन हकीकत में यह गलत व्यवहार था. इसने महिला का अपमान किया और उसे दुष्कर्म से परेशान किया. अब आपको पता चलेगा कि यह कितना गंभीर अपराध था.'

और पढ़ें: IPL12, CSK vs DC: क्या दिल्ली के खिलाफ नहीं खेलेंगे धोनी, जानें क्या है कारण

जज जिम टिंडल ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'अपरिपक्व क्रिकेटर और उसके साथियों ने यह कबूल कर लिया है कि वे सभी 'बेहूदा सेक्सियस्ट खेल' (ऐसा खेल जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं के साथ संबंध बनाने की प्रतियोगिता) को अंजाम दिया. इन्हें लगा कि ये खेल इनकी हीरोपंती को दर्शाएगा लेकिन इनके इस व्यवहार ने उन्हें यौन-उत्पीड़न का दोषी बना दिया.'