logo-image

दोस्त और पालतू कुत्ते की मदद से अभ्यास कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन

खेल वायरस लाबुशेन अभ्यास

Updated on: 09 Apr 2020, 06:14 PM

मेलबर्न:

आस्ट्रेलियाई रन मशीन मार्नस लाबुशेन अपने एक करीबी दोस्त और पालतू कुत्ते की मदद से लॉकडाउन के दौरान घर में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. दोस्त उन्हें टेप लगाई हुई टेनिस गेंद से थ्रोडाउन देता है जबकि कुत्ता विकेटकीपर का काम करता है. लाबुशेन, पैट कमिंस और एलिसे पेरी को इस सप्ताह विजडन अलमनाक का ‘प्लेयर आफ द ईयर’ चुना गया.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली से पंगा लिया तो भुगतना पड़ सकता है अंजाम, इस पाकिस्तानी दिग्गज ने दी चेतावनी

कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खेल या तो स्थगित हो गया हैं या रद्द कर दिये गए हैं. ऐसे में लाबुशेन ने घर में अभ्यास का अनोखा तरीका खोज निकाला है. उन्होंने कहा, ‘‘मैने कुछ दिन से अभ्यास शुरू किया है. मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरा सबसे अच्छा दोस्त इस समय मेरे साथ पृथकवास में है. हम दोनों अभ्यास करते हैं.’’

ये भी पढ़ें- विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की तारीखों में किया गया बदलाव, 2022 में 15 से 24 जुलाई तक होगा आयोजित

एक वीडियो में लाबुशेन घर के पिछवाड़े में अभ्यास कर रहे हैं. उनका कुत्ता स्टम्प्स के पीछे खड़ा है. ब्रिसबेन में अपने घर के गैरेज में उन्होंने अस्थायी कृत्रिम पिच लगा रही है.