logo-image

AUS vs PAK: स्टीव स्मिथ ने तोड़ा 73 साल पुराना रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन को भी छोड़ा पीछे

स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सीरीज में लगातार दूसरी बार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. स्मिथ केवल 36 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का तीसरा शिकार बने.

Updated on: 30 Nov 2019, 12:48 PM

नई दिल्ली:

एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में आ गया है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने यहां अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक जड़ दिया है. खबर लिखे जाने तक वॉर्नर 329 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 579 रन हो गया है. इससे पहले मार्नस लाबुशेन 162 रनों की शानदार पारी खेल शाहीन अफरीदी का दूसरा शिकार बने. अफरीदी ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को केवल 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया था.

ये भी पढ़ें- NZ vs ENG, Day 2: मुश्किल में फंसे अंग्रेज, न्यूजीलैंड के 375 रनों के जवाब में 39 रन पर गंवाए 2 विकेट

लाबुशेन का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सीरीज में लगातार दूसरी बार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. स्मिथ केवल 36 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का तीसरा शिकार बने. महज 36 रन के स्कोर पर आउट होने के बावजूद स्मिथ ने यहां 73 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने ये कारनामा सिर्फ 126 पारियों में कर डाला. स्मिथ से पहले ये रिकॉर्ड 73 साल पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज वैली हैमंड के नाम दर्ज हुआ था, उन्होंने 131 पारियों में 7000 टेस्ट रन पूरे किए थे.

ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: न्यूजीलैंड की पहली पारी 375 पर ढेर, टॉम लेथम ने जड़ा शतक तो ब्रॉड ने चटकाए 4 विकेट

स्मिथ को यहां अपने 7000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 23 रनों की जरूरत थी. इसके साथ ही स्मिथ ने डॉन ब्रैडमन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. डॉन ब्रैडमैन के नाम 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 6996 रन दर्ज हैं. बताते चलें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 7000 रन पूरे करने के लिए 136 पारियां खेली थीं तो वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 134 पारियों में 7000 टेस्ट रन पूरे किए थे. जबकि वेस्टइंडीज के गारफील्ड सोबर्स ने 138 पारियों में इतने रन बनाए थे.