logo-image

Ashes 2019: जोफ्रा आर्चर के समर्थन में आए बेन स्टोक्स, कहा- आगे भी रहेंगे आक्रामक

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने 95 मील प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गेंद डालने के साथ-साथ अपने बाउंसर से भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी में डाले रखा.

Updated on: 20 Aug 2019, 03:43 PM

नई दिल्ली:

मौजूदा एशेज सीरीज (Ashes Series) के तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stoakes) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को चेतावनी देते हुए कहा कि वे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) से आगे भी आक्रामक गेंदबाजी की उम्मीद रखें. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला और 91 रन देकर पांच विकेट चटकाए. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने 95 मील प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गेंद डालने के साथ-साथ अपने बाउंसर से भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी में डाले रखा. 

आईसीसी (ICC) की वेबसाइट ने बेन स्टोक्स (Ben Stoakes) के हवाले से बताया, 'यह क्रिकेट और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के खेलने के तरीके का बहुत बड़ा हिस्सा है. वह आक्रामक रहकर बल्लेबाज को टिकने नहीं देते. बाउंसर उनका बहुत बड़ा हथियार है और वह उसे जारी रखना चाहते हैं.'

और पढ़ें: पाकिस्तान की टीम में वापस लौटेगा स्पॉट फिक्सिंग मामले में बैन यह खिलाड़ी

पिछले टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और स्टीव स्मिथ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का एक बाउंसर स्मिथ के कंधे पर लगा जिसके कारण उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा और तीसरे टेस्ट मैच में भी संशय बना हुआ है. 

बेन स्टोक्स (Ben Stoakes) ने कहा, 'जब किसी को चोट लगती है, तो कोई भी गेंदबाज यह नहीं कहने वाला कि मैं अब गेंदबाजी नहीं करूंगा क्योंकि मैं बल्लेबाज को फिर से नहीं मारना चाहता. जब किसी को चोट लगती है तो चिंता जरूर होती है, लेकिन अगली गेंद करने के लिए जब आप वापस जाते हैं तो आप अपनी बेहतरीन गेंदबाजी जारी रखना चाहते हैं.'

और पढ़ें: रविंद्र जडेजा के निशाने पर यह बड़ा रिकार्ड, बन जाएंगे भारत के दसवें गेंदबाज

बेन स्टोक्स (Ben Stoakes) ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा, 'वह आपको पता नहीं लगने देते. कुछ गेंदबाज होते हैं जिन्हें देखकर पता चल जाता है कि वह कैसी गेंद डालने जा रहा है. जोफ्रा लय में गेंदबाजी करते हैं इसलिए यह देखना मुश्किल है कि वह बाउंसर डालने वाले हैं.'