logo-image

2 राज्यों में बंटा जम्मू-कश्मीर, लेकिन इस राज्य से खेलेंगे लद्दाख के खिलाड़ी

सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख में बांटा.

Updated on: 06 Aug 2019, 06:18 PM

नई दिल्ली:

नये केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के क्रिकेटर अब घरेलू सर्किट में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के लिए खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट की प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय (Vinod Rai) ने यह जानकारी दी. सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख में बांटा. बीसीसीआई (BCCI) फिलहाल दो अलग प्रदेश इकाइयां बनाने नहीं जा रहा.

विनोद राय (Vinod Rai) ने कहा, ‘हम अभी लद्दाख के लिए अलग क्रिकेट संघ नहीं बनाएंगे. उस क्षेत्र के क्रिकेटर बीसीसीआई (BCCI) की सभी घरेलू स्पर्धाओं में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के लिए खेलेंगे.’

और पढ़ें: टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनें विराट कोहली, सुरेश रैना को छोड़ा पीछे

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की रणजी टीम में अभी तक लद्दाख का कोई खिलाड़ी नहीं है. आगामी रणजी सत्र इस साल के आखिर में दिसंबर में शुरू होगा. यह पूछने पर कि क्या लद्दाख को भी पुडुचेरी की तरह मतदान का अधिकार रहेगा, विनोद राय (Vinod Rai) ने किहा कि अभी इस पर कोई बात नहीं हुई है. 

विनोद राय (Vinod Rai) ने कहा, ‘हमने इस पर कोई बात नहीं की है. इस मामले में सब कुछ चंडीगढ़ की तरह रहेगा जो एक केंद्र शासित प्रदेश है. उसके खिलाड़ी पंजाब या हरियाणा के लिए खेलते हैं.’ 

और पढ़ें: तो रवि शास्त्री का फिर से भारतीय टीम का कोच बनना तय, जानें क्या है गणित

विनोद राय (Vinod Rai) ने कहा, ‘हमें यकीन है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के घरेलू मैच पिछले साल की तरह श्रीनगर में ही होंगे. वैकल्पिक घरेलू मैदान को लेकर कोई बात नहीं की गई है.’