logo-image

गुस्साए शोएब अख्तर ने सरफराज को 'मामू' करार दिया, अब 'मामू' सरफराज हो रहे पाकिस्तान में ट्रेंड

रविवार को भारत से महामुकाबला शुरू होते ही शोएब अख्तर ने (Shoaib Akhtar) पाकिस्तानी टीम की जो बखिया उधेड़नी शुरू की, वह मैच में हार (Defeat) के बाद और मुखर हो गईं.

Updated on: 17 Jun 2019, 09:44 AM

highlights

  • पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने निकाली जमकर भड़ास.
  • भारत से मिली हार पर ली पूरी पाकिस्तान टीम की क्लास.
  • बाबर-इमाम को भी बताया बकवास खिलाड़ी.

नई दिल्ली.:

जैसा हमेशा होता आया है वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में भारत के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्तानी अवाम कप्तान सरफराज और उनके खिलाड़ियों के पीछे पड़ गई है. आलम यह है कि इस वक्त पूरा पाकिस्तान सरफराज को 'मामू' कह रहा है. सरफराज (Sarfaraz Khan) के इस नए नामकरण के पीछे पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का भी बड़ा हाथ है. रविवार को भारत से महामुकाबला शुरू होते ही शोएब अख्तर ने (Shoaib Akhtar) पाकिस्तानी टीम की जो बखिया उधेड़नी शुरू की, वह मैच में हार (Defeat) के बाद और मुखर हो गईं. शोएब ने सरफराज को 10वीं क्लास का बच्चा करार देते हुए उन्हें 'मामू' करार दिया था. इसके बाद तो पाकिस्तानी सोशल मीडिया (Social Media) में 'मामू' ट्रेंड करने लगा.

यह भी पढ़ेंः Ind Vs Pak, World Cup 2019: रोहित का बल्‍ला गरजा तो बादलों ने साध ली चुप्‍पी, जानें 7-0 से जीत के सभी नायकों को

सरफराज को 10वीं क्लास का बच्चा बताया
शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल में पाकिस्तानी टीम (Pakistan XI) की जमकर आलोचना की है. भारत (India) से लगातार 7वीं हार से गुस्से में भरे बैठे शोएब ने यहां तक कह डाला कि 'सरफराज के पास दिमाग तक नहीं है.' उन्होंने अपने चैनल पर कहा, 'सरफराज मैनेजमेंट के सामने मामू बन गए हैं.' सिर्फ सरफराज ही नहीं शोएब ने मैच के बाद पाकिस्तान के हर खिलाड़ी की आलोचना की. सबसे पहले तो शोएब ने टॉस (Toss) जीतने के बावजूद गेंदबाजी का फैसला करने पर सरफराज को लताड़ा. उन्होंने कहा, 'इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ चेज़ (Score Chase) नही कर पाई है. इसके बावजूद कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.'

यह भी पढ़ेंः World Cup, IND vs PAK: विश्व कप में भारतीय टीम अजेय, पाकिस्तान को 7वीं बार हराया

बाबर-इमाम पर भी उतारा नजला
शोएब ने कहा, 'हमारी मैनेजमेंट बेवकूफ है. हमारा कप्तान मैनेजमेंट के सामने मामू बना हुआ है. उसे कुछ समझ ही नहीं आता. वह कुछ भी नहीं करा सकता. 10वीं क्लास की बच्चे की तरह है, जिसे कहते हैं कि जा करके आ'. इसके बाद शोएब ने हसन अली (Hasan Ali) की आलोचना करते हुए कहा, 'वह सिर्फ टी-20 खेलना चाहते हैं.' बाबर आजम (Babar Azam) पर तो शोएब ने जमकर भड़ास निकाली. गुस्साए शोएब यहां तक कह गए, 'बेकार में ही उन्हें बड़ा बैट्समैन बना दिया गया है.' शोएब इमाम के लिए लिए बोले, 'इमाम-उल-हक (Imam ul haq) कवर ड्राइव खेलना नहीं जानते हैं.'

यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: भारत की जीत पर अमित शाह ने जताई खुशी, कहा- एक और स्ट्राइक

पाकिस्तान के सेमी फाइनल पहुंचने के रास्ते लगभग बंद
ऐसा लग रहा है कि शोएब भारत के हाथों मिली हार से कहीं ज्यादा इससे गुस्सा हैं कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में पाकिस्तान के लिए आगे का रास्ता बेहद मुश्किल हो गया है. अगर एक तरह से कहा जाए तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं. शोएब ने कहा भी, 'पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते लगभग खत्म हो गए हैं.' गौरतलब है कि वर्ल्ड कप इतिहास को सातवीं बार दोहराते हुए टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को मैनचेस्टर में पाकिस्तान को 86 रनों से हराया.