logo-image

Koffee With Karan विवाद का हार्दिक पांड्या पर पड़ा है बुरा असर, घर से बाहर तक नहीं निकल रहे

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 'कॉफी विद करण' शो पर महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने प्रतिबंधित कर दिया था और ऑस्ट्रेलिया (Australia) से वापस बुला लिया था.

Updated on: 17 Jan 2019, 11:31 AM

नई दिल्ली:

एक टीवी शो में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक बयान देने के बाद भारतीय टीम से प्रतिबंधित हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पिता ने दावा किया है कि इस मामले की वजह से उन पर काफी बुरा असर पड़ा है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पिता ने बुधवार को कहा कि हाल ही में हुए विवाद के बाद से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और न ही किसी का फोन उठा रहे हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 'कॉफी विद करण' शो पर महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने प्रतिबंधित कर दिया था और ऑस्ट्रेलिया (Australia) से वापस बुला लिया था.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. उन्होंने मकर संक्रांति भी नहीं बनाई. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का परिवार गुजरात के बड़ौदा से आता है और गुजरात में इस त्योहार के काफी मायने हैं.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पिता हिमांशू पांड्या (Himanshu pandya) ने अंग्रेजी अखबार मिड-डे से कहा, 'यह त्योहार है, गुजरात में पब्लिक हौलीडे रहता है, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पतंग नहीं उड़ा रहा है. उसे पतंग उड़ाना पसंद है, लेकिन उसे क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के कारण घर पर रहने का मौका नहीं मिला था.'

और पढ़ें: Kofee With Karan विवाद पर BCCI सीईओ ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल से की बात 

हिमांशू पांड्या (Himanshu pandya) ने कहा, 'इस बार वह घर पर है और उसके पास पतंग उड़ाने का मौका है, लेकिन अजीब स्थिति के कारण वह त्योहार मनाने के मूड़ में नहीं है.'

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी शो में पहुंचे थे और उन पर भी प्रतिबंध है.

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इन दोनों पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी लेकिन अभी बीसीसीआई (BCCI) ने इनकी सजा के बारे में अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.

हिमांशू पांड्या (Himanshu pandya) ने कहा, 'वह प्रतिबंध से काफी निराश है और टीवी पर उसने जो कहा उसका उसे पछतावा है. उसने ऐसा दोबारा न करने की कसम खाई है.'

और पढ़ें: हार्दिक पांड्या-केएल राहुल ने बिना शर्त मांगी माफी, सायमन टॉफेल ने की मौका देने की वकालत

हिमांशू पांड्या (Himanshu pandya) ने कहा, 'हमने फैसला किया है कि हम इस मसले पर उससे बात नहीं करेंगे. उसके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने भी इस पर बात नहीं की है. हम बीसीसीआई (BCCI) के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.'