logo-image

CWG 2018: सात्विक-पोनप्पा के बाद प्रणव, एन.सिक्की रेड्डी भी प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

भारत के प्रणव जैरी चोपडा और उनकी महिला जोड़ीदार एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को मिश्रित युगल के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है।

Updated on: 11 Apr 2018, 06:45 PM

गोल्ड कोस्ट:

भारत के प्रणव जैरी चोपडा और उनकी महिला जोड़ीदार एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को मिश्रित युगल के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने राउंड-32 में फिजी की बर्टी मोलिया, कार्यन गिब्सन की जोड़ी को मात दी।

भारतीय जोड़ी ने अपनी विपक्षी जोड़ी को 21-8, 21-9 से मात दी। यह मैच सिर्फ 24 मिनट तक ही चला।

मिश्रित युगल के एक और मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकीरेड्डी की जोड़ी ने भी अंतिम-16 में जगह बना ली है।

भारतीय जोड़ी ने राउंड-32 के मैच में इंग्लैंड की बेन लेन, जेसिका पुघ की जोड़ी को महज 38 मिनट तक चले मुकाबले में मात दी।

भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड को जोड़ी को 21-17, 21-16 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

और पढ़ेंः CWG 2018: टेबल टेनिस में मौमा दास और मधुरिका पहुंची प्री-क्वार्टर फाइनल में