logo-image
Live

Asian Games : हैंडबॉल में भारत ने मलेशिया को 45-19 से हराया

इंडोनेशिया के जकार्ता में 18वें एशियाई खेलों का सोमवार को दूसरा दिन है। भारत के लिए 18वें एशियाई खेलों का पहला दिन मिलाजुला रहा।

Updated on: 20 Aug 2018, 06:30 PM

नई दिल्ली:

इंडोनेशिया के जकार्ता में 18वें एशियाई खेलों का सोमवार को दूसरा दिन है। भारत के लिए 18वें एशियाई खेलों का पहला दिन मिलाजुला रहा। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में थाईलैंड की टीम को मात दी। भारत ने ग्रुप-ए में थाईलैंड को फाइनल मुकाबले में 33-23 से मात दी। इससे पहले टीम ने रविवार को जापान को 43-12 से हराया था।

वहीं भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने सोमवार को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया है। इस स्पर्धा में हालांकि, रवि कुमार पदक नहीं जीत पाए। उन्हें चौथा स्थान प्राप्त हुआ। 

LIVE अपडेट्सः

हैंडबॉल में भारत ने मलेशिया को 45-19 से हराया

कुश्ती में 53 किग्रां. फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल से बाहर पिंकी

कुश्ती में 57 किग्रां. फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पूजा

बास्केटबाल में भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी हार

कुश्ती में 125 किग्रा. फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचे सुमित

कुश्ती में 50 किग्रां. फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में विनेश

तैराकी में 4 गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा के फाइनल में भारत

बैडमिंटन में महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हारा भारत

कबड्डी में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को दी मात 

दीपक ने जीता 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का रजत

निशानेबाजी में 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में अपूर्वी चंदीला मेडल की रेस से हुई बाहर

नौकायन में पुरुषों की क्वाडरपल स्कल्स के फाइनल में भारत 

टेनिस में महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में अंकिता

# बैडमिंटन में सायना नेहवाल को जापान की नोकाहारा ने रोमांचक मैच में 2-1 से हराया

कबड्डी में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को दी मात

तैराकी में पुरुषों की 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले से नील बाहर

नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स के फाइनल में दुष्यंत

भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया है। दीपक ने फाइनल में 247.1 अंक हासिल कर रजत पदक पर कब्जा जमाया।

# भारत और जापान के बीच बैडमिंटन का भी मुकाबला चल रहा है। भारत की सायना नेहवाल  और जापान की ओकुहारा के बीच मुकाबला हो रहा है।

भारतीय एथलीट दुष्यंत ने अच्छा प्रदर्शन कर सोमवार को नौकायन प्रतियोगिता में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दुष्यंत ने इस स्पर्धा के हीट-1 में 7 मिनट और 43.08 सेकेंड का समय लेते हुए पहला स्थान हासिल किया। 

# पहले ही सेट में भारत ने थाईलैंड पर 4 प्वाइंट्स की बढ़त बना ली है।

महिला कबड्डी का मैच शुरू, भारत-थाईलैंड के बीच हो रहा है मुकाबला

#  बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल में भारतीय महिला टीम को जापान ने हरा दिया है और इसी के साथ मुकाबला जीतकर 1-1 से बराबर कर लिया है।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान के खिलाफ भारतीय महिलाओं की डबल्स की जोड़ी पहला गेम हार चुकी है। एस रेड्डी और आरती अगर दूसरा गेम भी हारती हैं तो जापान की टीम यह मुकाबला जीतकर 1-1 की बराबरी कर लेगी।

भारत की एस रेड्डी और आरती की जोड़ी पहले गेम में जापानी जोड़ी से 11-15 से पीछे चल रही है।

# बैडमिंटन में महिला मिक्स्ड डबल में भारत और जापान का मुकाबला हो रहा है। भारत की तरफ से एन एस रेड्डी और ए एस सुनील मुकाबला कर रहीं है।

# भारतीय निशानेबाद रवि कुमार और दीपक कुमार ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सोमवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रवि ने क्वालिफिकेशन दौर में चौथा स्थान हासिल किया, वहीं दीपक को पांचवां स्थान हासिल हुआ। 

# दूसरे सेट में पीवी सिंधु ने जापान को 21-19 से हरा दिया है। इस तरह पीवी सिंधु ने 21-18, 21-19 से दो सेट जीत लिए हैं।

# दूसरे सेट में भारत और जापान के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। स्कोर 18-18 से बराबर है।

# भारत की पीवी सिंधु ने जापान के खिलाफ पहला सेट 21-18 से जीत लिया है।

# पीवी सिंधु ने जापान पर 1 प्वाइंट्स की बढ़त बना ली है।

जापान की अकाने यामागुची के साथ मुकाबला कर रहीं हैं। भारत-जापान के बीच यह क्वार्टर फाइनल मुकाबला है।

# भारत और जापान के बीच बैडमिंटन का खेल चल रहा है। 

दूसरे दिन का खेल शुरू, भारत-जापान के बीच बैडमिंटन का खेल चल रहा है