logo-image

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: उलटफेर का शिकार हुए प्रणॉय, योगोर कोएल्हो ने दी मात

भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय को बुधवार को उलटफेर का शिकार होकर विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर होना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणॉय को ब्राजील के योगोर कोएल्हो ने मात दी।

Updated on: 01 Aug 2018, 04:56 PM

चीन:

भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय को बुधवार को उलटफेर का शिकार होकर विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर होना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणॉय को ब्राजील के योगोर कोएल्हो ने मात दी।

वर्ल्ड नम्बर-11 प्रणॉय को 55 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-39 ने पहला गेम 21-8 से हारने के बाद बाकी के दो गेमों में 16-21 15-21 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में भी भारत को निराशा हाथ लगी है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को डेनमार्क की किन एस्ट्रुप और आंद्रेस स्कारुप रासमुसेन की जोड़ी ने 18-21, 21-15, 16-21 से हराकर बाहर किया।

और पढ़ेंः विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत