logo-image

यूएस ओपन: रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में हारे

रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Updated on: 05 Sep 2017, 03:22 PM

नई दिल्ली:

यूएस ओपन में भारतीय चुनौती को एक और झटका लगा, रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

सोमवार को खेले गए मुकाबले में बोपन्ना और उनकी कनाडाई जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोवस्की को चीन की हाओ-चिंग चान और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के हाथों शिकस्त मिली, जिसके बाद वह यूएस ओपन से बाहर हो गए।

फ्रेंच ओपन विजेता बोपन्ना-डाब्रोवस्की की जोड़ी को तीसरी वरीयता प्राप्त चान-वीनस की जोड़ी ने 6-4, 3-6, 8-10 से मात दी। कोर्ट नंबर 17 में खेला गया यह मुकाबला कुल एक घंटे और 4 मिनट तक चला।

भारत की तरफ से अब एकमात्र उम्मीद सानिया मिर्जा है। सानिया और उनकी जोड़ीदार शुई पेंग वुमन डबल्स के क्वाटरफाइनल में टी बाबोस-ए ह्लावाकोको को चुनौती देंगी।

और पढ़ें: टीचर्स डे पर सिंधु का कोच गोपीचंद के लिए खास मैसेज- 'आई हेट माय टीचर'