logo-image

Ind vs Sri: इन 11 प्वाइंट्स में जाने भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े

दोनों टीमों के बीच 26 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Updated on: 27 Jul 2017, 11:21 AM

highlights

  • टीम इंडिया फ़िलहाल श्रीलंका के दौरे पर है
  • दोनों टीमों के बीच 26 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी
  • दोनों देशों के बीच अब तक 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं। भारत ने 16 और श्रीलंका ने 7 टेस्ट जीते हैं। 15 मैच ड्रॉ रहे

नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बचाने में असफल रही टीम इंडिया फ़िलहाल श्रीलंका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 26 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज आईसीसी रैंकिंग के लिहाज से भी बेहद महत्वपुर्ण है। इसके साथ ही टीम के नए कोच रवि शास्त्रि के लिए भी खुद को साबित करने यह पहला मौका होगा।

आइए जानते है दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट मौचों के आंकड़े क्या कहते हैं-

1- दोनों पड़ोसी देशों के बीच अब तक 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं। भारत ने 16 और श्रीलंका ने 7 टेस्ट जीते हैं। 15 मैच ड्रॉ रहे।

2- भारत और श्रीलंका के बीच 1982 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था।

3-1985 में दोनों देशों के बीच श्रीलंका में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में 1 मैच श्रीलंका ने जीता जबकी अन्य 2 मैच ड्रा हुए थे।

4-1990 में श्रीलंका की टीम भारत आई । इस बार उसे हार मिली, टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से जीत ली।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने लगाए एक ओवर में छह छक्के, ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी (वीडियो)

5-1993 में भारतीय टीम ने श्रीलंका में सीरीज 1-0 से जीती।

6- इसके बाद श्रीलंका की टीम भारत आई। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारत ने एकतरफा 3-0 से जीत लिया।

7-1997 में दोनों देश एक बार फिर भारत में आमने सामने थे। इस सीरीज में खेले गए दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।

8- 1998/99 में एशियन टेस्ट चैम्पियनशिप खेली गई। इस सीरीज में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले हुए। इस सीरीज को श्रीलंका ने जीता।

9- 2001 में श्रीलंका दौरे टीम इंडिया गई , जहां उसे 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। 2005-06 में भारत में टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली।

10- इसके बाद 2008 में भारतीय टीम श्रीलंका गई जहां 2-1 से सीरीज हारी तो वहीं 2009/10 में जब श्रीलंका भारत आई तो उसे 2-0 से भारत ने हराया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार पर ब्रिटिश पत्रकार ने उड़ाया मजाक तो सहवाग ने ऐसे की बोलती बंद

11- 2010 की सीरीज दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रही। इसके बाद 2015 में टेस्ट सीरीज खेली गई जिसे श्रीलंका ने जीत दर्ज की।