logo-image

अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़ बदले शिखर धवन के 'सुर'

अफगानिस्तान के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में शिखर धवन ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाया है।

Updated on: 18 Jun 2018, 03:51 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में शिखर धवन ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाया है।

उन्होंने लंच से पहले शतक जड़कर भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास रचकर उस विशिष्ट क्लब में जगह बनाई, जिसमें सर डॉन ब्रैडमैन जैसे महान क्रिकेटर शामिल हैं।

अब इस शतक के बाद उनके 'सुर बदल' गए हैं। 32 के साल इस धुरंधर सलामी बल्लेबाज ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं।

अपने पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा है। सप्ताह की गजब शुरुआत. मेरे दोस्त और भाई घटमउडुपा- जो घटवाद्य में प्रवीण हैं, के साथ एक समय में एक गुर सीख रहा हूं।धैर्य और अभ्यास मेरी कुंजी हैं। सभी को इस हफ्ते की शुभकामनाएं...#mondaymotivation

बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ शिखर धवन ने 104 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। यह मैच टीम इंडिया ने एक पारी और 222 रन से जीत ली थी।