logo-image

अफगानिस्‍तान टेस्‍ट क्रिकेट में कैसा खेलेगी, शाकिब ने दिया ये जवाब

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अफगानिस्तान और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

Updated on: 03 Jun 2018, 11:07 AM

नई दिल्ली:

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अफगानिस्तान और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

शाकिब इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारत के खिलाफ अफगानिस्तान अच्छा प्रदर्शन करेगी।

शाकिब ने कहा,'अफगानिस्तान ने पिछले कुछ समय में काफी लंबा सफर तय किया है। उनकी टीम में कई बड़े और विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलने की स्थिति में हैं।

उन्होंने कहा,'अगर अफगानिस्तान बड़ी टीमों के साथ नियमित तौर पर क्रिकेट तो उन्हें काफी अनुभव होगा।'

बता दें कि 2000 में बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ ही केला था।

14 जून से खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट को लेकर अफगानिस्तान के कोच फिल सिमंस ने कहा है कि राशिद खान और मुजीब जादरान की वजह से अफगानिस्तान की टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत है हालाकि बल्लेबाजी में उन्हें अभी और मेहनत की जरुरत है।

भारत के खिलाफ 14 जून से शुरू हो रहे टेस्ट से पहले अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरिज खेलनी है।

और पढ़ें : पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलेगा अफगानिस्तान, कम नहीं आंकेगी भारतीय टीम