logo-image

FIFA World Cup 2018: सऊदी अरब फुटबॉल टीम की प्लेन में लगी आग, बाल-बाल बचे सभी खिलाड़ी

फीफा विश्व कप 2018 की 32 टीमों में एक सऊदी अरब की फुटबॉल टीम के विमान में अचानक आग लग गई, हालांकि पूरी टीम सुरक्षित तरीके से बचा ली गई।

Updated on: 19 Jun 2018, 01:16 PM

रोस्तोव:

फीफा विश्व कप 2018 की 32 टीमों में एक सऊदी अरब की फुटबॉल टीम के विमान में अचानक आग लग गई, हालांकि पूरी टीम सुरक्षित तरीके से बचा ली गई।

रूस के रोस्तोव जा रही फुटबॉल टीम की फ्लाइट के इंजन में आग लगने के बाद इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई।

घटना सोमवार देर रात की है। 20 जून को उरुग्वे के साथ होने वाले मैच के लिए पीट्सबर्ग से रोस्तोव-ऑन-डोन जा रही थी तभी अचानक इंजन में आग लगी।

रिपोर्ट के अनुसार प्लेन के दाहिने इंजन में आग लगी थी लेकिन इसे सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया गया।

इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सऊदी अरब के एक खिलाड़ी ने वीडियो में बताया, हम सुरक्षित तरीके से पहुंच गए और हम सभी सुरक्षित हैं। यह एक छोटी खराबी थी।

बता दें कि सऊदी अरब को फीफा विश्व कप 2018 के उद्घाटन मैच में मेजबान रूस ने 5-0 से मात दी थी।

और पढ़ें: फीफा विश्व कप 2018: ग्रुप एच में आज जापान से भिड़ेगा कोलंबिया