logo-image

हांगकांग सुपर सीरीज में जीत के साथ साइना ने ली दूसरे दौर में एंट्री

हांगकांग सुपर सीरीज में भारतीय टॉप शटलर साइना नेहवाल ने दूसरे दौर में जगह बना ली है।

Updated on: 23 Nov 2016, 05:31 PM

नई दिल्ली:

हांगकांग सुपर सीरीज में भारतीय टॉप शटलर साइना नेहवाल ने दूसरे दौर में जगह बना ली है। साइना ने वुमेन सिंगल के मैच में पोर्नतिप बुरानाप्रसेरत्सुक को हरा कर चाइना ओपन में मिली हार का बदला ले लिया है। साइना ने थाईलैंड की खिलाड़ी को 12-21 21-19 21-17 से हराया।

यह भी पढ़ें-पीवी सिंधु ने चीन की सुन यू को हराकर चाइना ओपन खिताब अपने नाम किया

साइना ऑपरेशन की वजह से तीन महीनों तक बैडमिंटन कोर्ट से दूर थी। उनके वापसी के अभियान को चाइना ओपन में झटका लगा था जब पोर्नतिप ने उन्हें हरा दिया था। साइना ने विश्व नंबर 12 खिलाड़ी को हरा कर चाइना ओपन की हार का बदला लिया। पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय शटलर का अगला मुकाबला चियांग मेई हुई और जापान की सयाका सातो के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।

यह भी पढ़ें- चोटिल रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को मिला मौका, 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी

वहीं चाइना ओपन अपने नाम करने वाली ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू भी हांगकांग ओपन में अपने सफर की शुरुआत करने वाली हैं। रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधू इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनका इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला सुसांतो यूलिया योसेफिन से होगा।