logo-image

FIFA World Cup:रूस का तुर्की के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फीफा विश्व कप में क्वालीफाई करने में असफल रही तुर्की ने मंगलवार रात को खेले गए मैच में विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबान रूस को शानदार टक्कर दी।

Updated on: 06 Jun 2018, 02:02 PM

नई दिल्ली:

रूस का तुर्की के साथ खेला गया दोस्ताना मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फीफा विश्व कप में क्वालीफाई करने में असफल रही तुर्की ने मंगलवार रात को खेले गए मैच में विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबान रूस को शानदार टक्कर दी।

रूस 14 जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट का आगाज उसी दिन सऊदी अरब के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगा।

अपने पिछले सात मैचों में रूस को जीत मिली थी। तुर्की के खिलाफ खेले गए इस मैच में भी रूस ने अच्छी शुरुआत की थी।

एलेक्जेंर सामेदोव ने 32वें मिनट में शानदार गोल करते हुए रूस का खाता खोला। इस बढ़त को बनाए रखते हुए ही रूस ने पहले हाफ का समापन किया।

इसके बाद, 59वें मिनट में युनुस माली ने तुर्की के लिए गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसी स्कोर के साथ मैच का समापन हुआ।

रूस को ग्रुप-ए में उरुग्वे, मिस्र और सऊदी अरब के साथ शामिल किया गया है।