logo-image

रोनाल्डो बने ईपीएल में मैनचेस्टर युनाइटेड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के लिए प्रशंसकों द्वारा मैनचेस्टर युनाइटेड का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है।

Updated on: 20 May 2018, 12:07 AM

मैनचेस्टर:

पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के लिए प्रशंसकों द्वारा मैनचेस्टर युनाइटेड का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है।

वेबसाइट ईएसपीएनएफसी के अनुसार, प्रशंसकों ने अब रियल मेड्रिड के लिए खेल रहे रोनाल्डो को रियान गिग्स और पॉल स्कोल्स से अधिक वोट दिए हैं।

वोटिंग का आयोजन पिछले सप्ताह ईपीएल में युनाइटेड के 1000वें मैच के अवसर पर किया गया था जिसमें टीम ने वेटफोर्ड को 1-0 से हराया था।

विश्व के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फुटबालरों में से एक रोनाल्डो 2003 में स्पोर्टिग लिस्बन को छोड़कर ओल्ड ट्रेफोर्ड से जुड़ गए थे।

रेड डेविल्स के लिए 292 मैचों में 118 गोल करने के बाद वह 2009 में रियल मेड्रिड में चले गए थे।

रोनाल्डो ने तीन ईपीएल सहित आठ प्रमुख खिताब जीते हैं। वह 2008 में युनाइटेड के लिए चैंपियंस लीग का भी खिताब जीत चुके हैं।

और पढ़ें: IPL 2018 SRH vs KKR: हैदराबाद को हरा प्लेऑफ में पहुंची कोलकाता, 5 विकेट से हराया